Labels

Saturday 25 May 2024

ऐसा क्या होता था मधु मुस्कान मे

 इसमें मजेदार चित्रकथाए है,जिसके कैरेक्टर है, डैडी जी,पोपट चौपट, सुस्त राम चुस्तराम जैसे दिल को गुदगुदा देने वाले कैरेक्टर है,जासूस बबलू की कहानियां है,और कई लेख है जो अद्भुत है,मनोरंजक कहानियां,पहेलियां खूब मनोरंजन करती है,आज भी मधु मुस्कान पड़ कर मजा आ जाता है...⭐⭐⭐⭐⭐🙏💓💓💓💓

उन दिनों  मनोरंजन के साधन बहुत कम थे दूरदर्शन था  

बस  डायमंड कॉमिक्स मनोज  चित्र कथा   , इंद्रजाल कॉमिक्स आदि थी और साथ मे  मधुमुस्कान   

अपने आप मे complete बुक थी.

Original शक्तीमान पहले मधु मुस्कान में ही आया था! 


एक और कैरेक्टर था डाकू पान सिंह और उसकी साईड किक सुपारी लाल! ये किरदार और इसकी कहानियां हर मायने में अनोखी थीं! मेरी जानकारी में ऐसा कोई कैरेक्टर किसी कॉमिक्स में कभी नहीं आया!


जासूस बबलू की कॉमिक्स आज पढ़ने पर महसूस होता है कि यह कॉमिक्स अपने समय से आगे की कहानियां कहती थीं... शानदार 👌🏼


इनके अलावा कलमदास इतना जबरदस्त कॉमिक कैरेक्टर था जो उस समय के बॉलिवुड स्टार्स का (काल्पनिक) इंटरव्यू करता था! इसकी कॉमिक्स में परिस्थितिजन्य हास्य भरपूर होता था! 


इनके अलावा भरत कुमार, मंगलू मदारी बंदर बिहारी, जासूस चक्रम, वगैरह की कई कॉमिक्स मधु मुस्कान में आया करती थीं!

अपने समय में मधु मुस्कान भारतीय कॉमिक्स में सबसे बेहतरीन चित्रकारी, रंग संयोजन और सार्थक कथाओं के लिए मशहूर थी! हास्य कथाएं हो, रहस्य रोमांच हो या फिर विज्ञान फतांसी मधु मुस्कान हमेशा quality with variety देती थी! इसकी मशहूर किरदारों की solo कॉमिक्स भी छपी थीं! इसके अलावा मधु मुस्कान के बैनर तले कुछ quality foreign कॉमिक्स का भी हिंदी अनुवाद के साथ प्रकाशन हुआ था जैसे स्टार ट्रैक, कमांडो कॉमिक्स, लकी ल्यूक, बक रॉयन वगैरह! बाद में मधु मुस्कान के fanous चरित्रों की कॉमिक्स त्रिशूल कॉमिक्स के नाम से भी छपी थीं जो शायद मधु मुस्कान की ही हुआ करती थी

एक और बात शक्तिमान और गिद्ध ग्रह  कॉमिक्स में शक्तिमान का असली नाम dr अजित था 

लेकिन बाद में मधुमुस्कान में उसे इंस्पेक्टर विश्वराज के रूप में दिखाया और पावर भी उसे  गॉड से मिली

जबकि पहले में  पावर  केमिकल गिरने से मिली



No comments: