व्यंग ( डोगा )
शीर्षक – मेरी कॉमिक कब आएगी
दृश्य १
रात्रि का समय , यानि सूरज के डोगा बनने का समय – हर दिन की तरह सूरज अपनी डोगा की ड्रेस पहन कर गटर में कूदने ही वाल था की उसे अदरक चाचा की आवाज सुनाई पड़ती है
अदरक चाचा – सूरज ओ सूरज कहा है तू
सूरज – क्या हुआ चाचा , क्यों गला फाड़ रहे हो
अदरक चाचा – यहाँ है तू , और ये क्या फिर से तूने डोगा की ड्रेस पहन ली , अरे कितनी बार समझाया है तुझे की डोगा की ड्रेस मत पहन
सूरज – चाचा डोगा हु तभी तो डोगा की ड्रेस पहनी है , अब क्या मोहर सिंह डोगा की ड्रेस पहनेगा
अदरक चाचा – अरे बेवकूफ डोगा की ड्रेस पहन लेने से क्या rc( raj comic ) तुझे और तेरी कॉमिक को दोबार पब्लिश करने लगेगी , पिछले दो वर्षो से तेरी कोई सोलो कॉमिक पब्लिश नहीं हुई है , और पिछले दो वर्षो से तू लगातार इसी तरह डोगा की ड्रेस पहन कर गटर में कूद पड़ता है , rc तुझे गटर से बाहर लाती नहीं और तू पूरी रात गटर में रहकर ही वापस यहाँ आ जाता है , अब तो मुझे भी लगने लगा है तू कूड़े की तो नहीं ( क्यों फेका कूड़े पर ) पर तू पक्का गटर की पैदाइस है , इसलिए तू हर रात गटर में चला जाता है
अब देख क्या रहा है , अपने दात भीचना बंद कर और चुपचाप कपडे बदल कर सो जा , कल जीम ( gym ) में कुछ नयी मशीन आ रही है , उसे कैसे इस्तेमाल में लाना है ये तेरी जिम्मेदारी है
आज्ञाकारी सूरज अपने दिमाग पर गरम गरम बर्फ रख कर सो जाता है
दृश्य २
सुबह सुबह ( 6 बजे )
मोहर सिंह सूरज के कमरे में आता है ,
मोहर सिंह – सूरज भेया उठ जाये सुबह हो गयी है , आपके लिए ठंडी चाय लाया हु ,
सूरज – सोने दे न मोहर सिंह , रात अदरक चाचा ने बर्बाद कर दी सुबह तू आ गया अपनी ठंडी चाय के साथ , मेरा गर्म दिमाग तेरी ठंडी चाय से ठंडा नहीं होने वाला
मोहर सिंह – सूरज भेया जरा अपना मुह तो खोलिये
सूरज – क्यों
और जैसे ही सूरज ने क्यों बोलने के लिए अपना मुह खोला वैसे ही मोहर सिंह ने चाय की पूरी कप सूरज के मुह में उड़ेल दी , और चिल्लाता हुआ सूरज उठ बैठा
सूरज – मोहर के बच्चे , आह , ये तेरी ठंडी चाय गरम कैसे हो गयी , और तूने पूरी कप मेरे मुह में डाल दी , अह्ह्ह्हह्ह्ह्ह , अबे छोरुगा नहीं तुझे रुक अभी बताता हु तेरी तो ,
इतना कह सूरज अपने जले हुए मुह और जीभ के साथ मोहर सिंह की और बढ़ा
मोहर सिंह – वही रुक जाये सूरज भेया , दो वर्षो से डोगा नहीं बने हो आप , सारी की सारी बॉडी हर तरफ से 100 – 100 ग्राम पिचक गयी है और मै वैसे का वैसा ही हु , मेरी कॉमिक ( चार मीनार ) भूल गए क्या , ऐसी पटकी दूंगा की टॉयलेट सीट पर जब भी बैठोगे पिछवाडा दुखने लगेगा
सूरज हक्का बक्का सा वही ठिठका खड़ा रह गया
मोहर सिंह – जब आप डोगा बनते थे तब आपका काम दोपहर एक बजे से सुरु हो था , पर अब जब आप दो वर्ष से डोगा नहीं बने है तो आपका काम सुबह ७ बजे से ही सुरु हो जाता है , अब अपने दात भीचना बंद कीजिये और जाकर जीम की सफाई कीजिये , आपके और अदरक चाचा के विद्यार्थी आते ही होंगे , जीम का काम हो जाये तो दोपहर या शाम तक मोनिका भाभी से मिल आइयेगा उन्होंने आपको बुलाया है
सूरज की बोलती ही बंद हो गयी थी , बेचारा चुपचाप पास ही रखा झाड़ू पोछा उठाकर जीम की ओर चल पड़ा
दृश्य ३
जीम के विद्यार्थी आपस में बाते करते हुए
यार ये बांकेलाल कौन है , कोई नया सुपरहीरो है क्या
तुझे इतना भी नहीं पता “” बांकेलाल ‘’’’ rc का फ्लैग हीरो है , 200 से भी ज्यादा कॉमिक आई है उसकी , उसके सामने तो सुपर से ऊपर कमांडो ध्रुव घास छिलता है घास
सूरज - क्या बात कर रहे हो यार , मेरे हिसाब से तो डोगा सबसे शानदार हीरो है rc का , क्या एक्शन करता है क्या ठोकता है और तो और कॉमेडी भी कर लेता है , बांकेलाल से भी बेहतर ( निचे से )
क्या सूरज भेया आप भी , अब आप डोगा बन कहा रहे हो जो डोगा की तारीफ कर रहे हो , अरे डोगा का स्टारडम तो सुपर स्टार राजेश खन्ना की तरह निकला , कभी सबसे टॉप पे तो आज निचे से टॉप पे
सूरज पागलो सा उन्हें देखता रहता है ( इन्हें मेरे डोगा होने के बारे में कैसे पता चला )
क्या सोच रहे हो सूरज भेया , अरे हम भी rc की कॉमिक पढ़ते है और आप तो जानते हो जो rc की कॉमिक पढता है उन्हें पता है की सूरज ही हमारा पयारा डोगु है ,,, ही ही ही
सूरज – हस क्या रहे हो , तुम सब अभी के अभी 500 पुसप्स मारो ,
पागल हो गए है क्या सूरज भेया rc का गुस्सा हम पर क्यों उतर रहे हो , वो तुम्हे पब्लिश नही कर रही तो इसमें हमरा क्या दोष
सूरज – अभी तो बड़ा ताना मार रहे थे , पुसप्स की बात आई तो हवा निकल गयी ,,,, चुपचाप 500 पुसप्स मारो , तुम्हारे निचे से टॉप डोगा ने सर्व्नायक श्रिंखला में अभी तक 6417 ( छः हज़ार चार सौ सत्रह ) डिप्स मार चुके है ,,,, सुरु हो जाओ वरना तुम सबके पुठो पर ऐसी लात मरूँगा की जब भी टॉयलेट सीट पर बैठोगे पिछवाड़ा दुखेगा ( ही ही ,ये मोहर सिंह का डायलोग तो बड़े काम का निकला)
दृश्य ४
मोनिका के घर –
जीम का काम ख़तम होते ही शाम को डोगा ( मेरा मतलब सूरज ) मोनिका के पास पंहुचा
पर जैसे ही उसने दरवाजे पर मोनिका को आवाज लगाई वैसे ही मुर्गी के दो बतख वाले अंडे उसके सर से आ टकराये ,और फिर आई मोनिका गुस्से में चिल्लाते हुए
मोनिका – अब वक्त मिला है तुम्हे , सुबह से भोर हो गयी ( मेरा मतलब { दिन से बिहान हो गयी } सुबह से शाम हो गयी ) और जनाब अब आ रहे है , कर क्या रहे थे , क्या किसी का सर फोड़ रहे थे या किसी को टपका डाला
सूरज – क्या यार , रात को चाचा , सुबह वो मोहर का बच्चा फिर जीम स्टूडेंट्स और अब तूम , क्या सबने कसम खायी मुझे परेशान करने की
मोनिका – जो लोग बेरोजगार होते है उनके साथ ऐसे ही सुलूक किया जाता है
सूरज – बेरोजगार से क्या मतलब है तुम्हारा ,
मोनिका – हा ही हा बड़ा भोला है मेरा भौ भौ ( डॉगी ) , अरे मेरे बैगनी , लाल , पीले ( डोगा ड्रेस ) तू समझता क्यों नहीं , तेरे सितारे गर्दिश में है , rc तुझे भूल हाई है और हम तुझे भुला नहीं सकते , क्या करे कॉमिक में तेरे साथ ही कभी कभी हमें भी जगह मिल जाती , अब तू निठल्ला बैठा रहेगा तो अपना गुस्सा तुझ पर ही तो निकालुगी , क्युकी हम भी तो दो वर्ष से नजर नहीं आ रहे है तेरी वजह से किसी भी कॉमिक में ,,,, बड़ा बोलता फिरता था थाम्बा , आखिर rc ने तुझे थाम्बा कर ही दिया
सूरज – मोनिका ये गलत बात है , तुझसे पयार करता और तू मुझे दुत्कारती फिरती है ,,, जानती है तेरा नाम सोनिका ( सोनू ) ही ठीक था , जब से तेरा नाम मोनिका हुआ है मै अपना मनपसन्द गाना भी नहीं गा पाता ( मोनिका ओ माय डार्लिंग आ आ आ अहा )
मोनिका – अच्छा और तुहारी वजह से जो मै अपने पसंदीदा सुपर हीरो से बात भी नहीं कर पाती उसका क्या
सूरज – पसंदीदा सुपर हीरो , वो तो मै हु न
मोनिका – पसंदीदा और वो भी तूम , तुम्हे कौन पसंद करेगा , हमेशा नाले की बदबू आती रहती है तुमसे , अरे तुम्हे तो ये भी नहीं कह सकती की जा जाके नाले में सकल देख अपनी ,,, मेरा प्यारा हीरो तो सुपर से ऊपर कमांडो ध्रुव है , क्या बॉडी है उसकी , कित्ता क्यूट और सेक्सी लगता है ,
सूरज – अरे अब बस भी करो , rc का दुलारा है वो और वो तुम्हारा पसंदीदा है , अरे नताशा को भूल गई क्या , कच्चा चबा जाएगी वो तुम्हे मेरी मोनिए ( मोनिका ) और रही सही कसर रिचा पूरी कर देगी , काली कैट है वो , अपने पंजो से नोच डालेगी तुझे
मोनिका – अहाहाहा , बड़ा आई मुझे अपने पंजो से नोचने वाली अरे उस मुई को तो मै गन्ने की तरह क्षिल डालुगी न जाने कबसे ध्रुव के पीछे पड़ी है , बेचारी नताशा ध्रुव के लिए अपना सब कुछ छोड़ दिया और उससे मिला क्या बाबा जी का ठुल्लू ( अब वो अपने कलपुर्जे वाले पपा की तरह कलपुर्जो ( मशीन ) वाली कुड़ी बन गयी , और उस मुई रिचा को , मेरे प्यारे ध्रुव की पहली वाली वो भी लॉन्ग टाइप पप्पी और वो भी लिप लिप वाली मिली , ,,,, ये नए वाले लेखक मुझे मिल जाये जिसने ध्रुव - रिचा की पप्पी वाली पेज लिखी है , उसे अलसी – बुलसी ( डोगा के कुत्ते ) से ऐसी पप्पा (पप्पी) दिलवौगी की पप्पी वाली पेज ही लिखना भुला जायेगा ,,, हुह
सूरज – अरे मेरी बात करो यार , rc तो भूल ही चूका है और तुमलोग भी मेरी बात छोड़ कर किसी भी नील पीले ( सुपर से ऊपर कमांडो ध्रुव ) की बात करने लगते हो ,
मोनिका – चुप करो भौ भौ ( सूरज ) नै करुँगी , अब बात नहीं करुँगी प्यारे ध्रुव की ,
सूरज – मुझे क्यों बुलाया था , जरुरी काम छोड़ कर आया हु
मोनिका – जीम में झाड़ू लगाना था , यही जरुरी काम है न
सूरज फिर से भोच्चक्का रह गया
सूरज – तुम्हे कैसे पता , मेरा मतलब मुझे और भी जरुरी काम है , और जीम की सफाई उनमे से एक है
मोनिका – अब बस भी करो डोगु प्यारे , मैंने ही मोहर सिंह को कहकर तुमसे झाड़ू पोछा करवाने को कहा था , वैसे भी छोटे मॉटे काम करते रहो तुम्हारी सेहत के लिए अच्छा है , किस्सी ( किसी ) दिन rc ने गलती से तुम्हे याद कर लिया तो तेरी बॉडी अछछे से मूव तो करेगी
सूरज – हा हा ठीक है , चलता हु , ( न चाय पूछा न पानी और याद दिला दी मेरी नानी )
मोनिका – कहा निकल लिए , जाते जाते चीता भेया से मिलते जाओ उन्हें तुमसे कुछ गुर्र गुर्र ( बात ) करनी है
दृश्य ५
चीता गराज में अपनी जीप ( गड्डी ) की मरम्मत कर रहा है
सूरज – क्यों साले शाब क्या हुआ , अपना मुह काला क्यों किये बैठे हो
चिता – गुर्र गुरर गर्र गररार
सूरज – अरे आदमियों की तरह बोल मै कुत्तो की भाषा समझता हु बिल्लियों ( चीतों ) की नहीं
चीता – जयादा बक बक मत करो और मै तेरा साला अभी हुआ नहीं , rc ने तेरी रिश्ते की बात मोनिका से कर तो दी पर उसपे हल्दी चन्दन और फूल चढ़ाना भूल गयी इसीलिए तेरी शादी नहीं हुई है अभी तक मनु ( मोनिका ) से
सूरज – अमा नाराज क्यों होते हो चीता प्यारे अच्छा बताओ किसलिए हमें याद किया
चीता – ये लो ( मोटा बण्डल ) , ये rc को कूरियर कर दो
शीर्षक – मेरी कॉमिक कब आएगी
दृश्य १
रात्रि का समय , यानि सूरज के डोगा बनने का समय – हर दिन की तरह सूरज अपनी डोगा की ड्रेस पहन कर गटर में कूदने ही वाल था की उसे अदरक चाचा की आवाज सुनाई पड़ती है
अदरक चाचा – सूरज ओ सूरज कहा है तू
सूरज – क्या हुआ चाचा , क्यों गला फाड़ रहे हो
अदरक चाचा – यहाँ है तू , और ये क्या फिर से तूने डोगा की ड्रेस पहन ली , अरे कितनी बार समझाया है तुझे की डोगा की ड्रेस मत पहन
सूरज – चाचा डोगा हु तभी तो डोगा की ड्रेस पहनी है , अब क्या मोहर सिंह डोगा की ड्रेस पहनेगा
अदरक चाचा – अरे बेवकूफ डोगा की ड्रेस पहन लेने से क्या rc( raj comic ) तुझे और तेरी कॉमिक को दोबार पब्लिश करने लगेगी , पिछले दो वर्षो से तेरी कोई सोलो कॉमिक पब्लिश नहीं हुई है , और पिछले दो वर्षो से तू लगातार इसी तरह डोगा की ड्रेस पहन कर गटर में कूद पड़ता है , rc तुझे गटर से बाहर लाती नहीं और तू पूरी रात गटर में रहकर ही वापस यहाँ आ जाता है , अब तो मुझे भी लगने लगा है तू कूड़े की तो नहीं ( क्यों फेका कूड़े पर ) पर तू पक्का गटर की पैदाइस है , इसलिए तू हर रात गटर में चला जाता है
अब देख क्या रहा है , अपने दात भीचना बंद कर और चुपचाप कपडे बदल कर सो जा , कल जीम ( gym ) में कुछ नयी मशीन आ रही है , उसे कैसे इस्तेमाल में लाना है ये तेरी जिम्मेदारी है
आज्ञाकारी सूरज अपने दिमाग पर गरम गरम बर्फ रख कर सो जाता है
दृश्य २
सुबह सुबह ( 6 बजे )
मोहर सिंह सूरज के कमरे में आता है ,
मोहर सिंह – सूरज भेया उठ जाये सुबह हो गयी है , आपके लिए ठंडी चाय लाया हु ,
सूरज – सोने दे न मोहर सिंह , रात अदरक चाचा ने बर्बाद कर दी सुबह तू आ गया अपनी ठंडी चाय के साथ , मेरा गर्म दिमाग तेरी ठंडी चाय से ठंडा नहीं होने वाला
मोहर सिंह – सूरज भेया जरा अपना मुह तो खोलिये
सूरज – क्यों
और जैसे ही सूरज ने क्यों बोलने के लिए अपना मुह खोला वैसे ही मोहर सिंह ने चाय की पूरी कप सूरज के मुह में उड़ेल दी , और चिल्लाता हुआ सूरज उठ बैठा
सूरज – मोहर के बच्चे , आह , ये तेरी ठंडी चाय गरम कैसे हो गयी , और तूने पूरी कप मेरे मुह में डाल दी , अह्ह्ह्हह्ह्ह्ह , अबे छोरुगा नहीं तुझे रुक अभी बताता हु तेरी तो ,
इतना कह सूरज अपने जले हुए मुह और जीभ के साथ मोहर सिंह की और बढ़ा
मोहर सिंह – वही रुक जाये सूरज भेया , दो वर्षो से डोगा नहीं बने हो आप , सारी की सारी बॉडी हर तरफ से 100 – 100 ग्राम पिचक गयी है और मै वैसे का वैसा ही हु , मेरी कॉमिक ( चार मीनार ) भूल गए क्या , ऐसी पटकी दूंगा की टॉयलेट सीट पर जब भी बैठोगे पिछवाडा दुखने लगेगा
सूरज हक्का बक्का सा वही ठिठका खड़ा रह गया
मोहर सिंह – जब आप डोगा बनते थे तब आपका काम दोपहर एक बजे से सुरु हो था , पर अब जब आप दो वर्ष से डोगा नहीं बने है तो आपका काम सुबह ७ बजे से ही सुरु हो जाता है , अब अपने दात भीचना बंद कीजिये और जाकर जीम की सफाई कीजिये , आपके और अदरक चाचा के विद्यार्थी आते ही होंगे , जीम का काम हो जाये तो दोपहर या शाम तक मोनिका भाभी से मिल आइयेगा उन्होंने आपको बुलाया है
सूरज की बोलती ही बंद हो गयी थी , बेचारा चुपचाप पास ही रखा झाड़ू पोछा उठाकर जीम की ओर चल पड़ा
दृश्य ३
जीम के विद्यार्थी आपस में बाते करते हुए
यार ये बांकेलाल कौन है , कोई नया सुपरहीरो है क्या
तुझे इतना भी नहीं पता “” बांकेलाल ‘’’’ rc का फ्लैग हीरो है , 200 से भी ज्यादा कॉमिक आई है उसकी , उसके सामने तो सुपर से ऊपर कमांडो ध्रुव घास छिलता है घास
सूरज - क्या बात कर रहे हो यार , मेरे हिसाब से तो डोगा सबसे शानदार हीरो है rc का , क्या एक्शन करता है क्या ठोकता है और तो और कॉमेडी भी कर लेता है , बांकेलाल से भी बेहतर ( निचे से )
क्या सूरज भेया आप भी , अब आप डोगा बन कहा रहे हो जो डोगा की तारीफ कर रहे हो , अरे डोगा का स्टारडम तो सुपर स्टार राजेश खन्ना की तरह निकला , कभी सबसे टॉप पे तो आज निचे से टॉप पे
सूरज पागलो सा उन्हें देखता रहता है ( इन्हें मेरे डोगा होने के बारे में कैसे पता चला )
क्या सोच रहे हो सूरज भेया , अरे हम भी rc की कॉमिक पढ़ते है और आप तो जानते हो जो rc की कॉमिक पढता है उन्हें पता है की सूरज ही हमारा पयारा डोगु है ,,, ही ही ही
सूरज – हस क्या रहे हो , तुम सब अभी के अभी 500 पुसप्स मारो ,
पागल हो गए है क्या सूरज भेया rc का गुस्सा हम पर क्यों उतर रहे हो , वो तुम्हे पब्लिश नही कर रही तो इसमें हमरा क्या दोष
सूरज – अभी तो बड़ा ताना मार रहे थे , पुसप्स की बात आई तो हवा निकल गयी ,,,, चुपचाप 500 पुसप्स मारो , तुम्हारे निचे से टॉप डोगा ने सर्व्नायक श्रिंखला में अभी तक 6417 ( छः हज़ार चार सौ सत्रह ) डिप्स मार चुके है ,,,, सुरु हो जाओ वरना तुम सबके पुठो पर ऐसी लात मरूँगा की जब भी टॉयलेट सीट पर बैठोगे पिछवाड़ा दुखेगा ( ही ही ,ये मोहर सिंह का डायलोग तो बड़े काम का निकला)
दृश्य ४
मोनिका के घर –
जीम का काम ख़तम होते ही शाम को डोगा ( मेरा मतलब सूरज ) मोनिका के पास पंहुचा
पर जैसे ही उसने दरवाजे पर मोनिका को आवाज लगाई वैसे ही मुर्गी के दो बतख वाले अंडे उसके सर से आ टकराये ,और फिर आई मोनिका गुस्से में चिल्लाते हुए
मोनिका – अब वक्त मिला है तुम्हे , सुबह से भोर हो गयी ( मेरा मतलब { दिन से बिहान हो गयी } सुबह से शाम हो गयी ) और जनाब अब आ रहे है , कर क्या रहे थे , क्या किसी का सर फोड़ रहे थे या किसी को टपका डाला
सूरज – क्या यार , रात को चाचा , सुबह वो मोहर का बच्चा फिर जीम स्टूडेंट्स और अब तूम , क्या सबने कसम खायी मुझे परेशान करने की
मोनिका – जो लोग बेरोजगार होते है उनके साथ ऐसे ही सुलूक किया जाता है
सूरज – बेरोजगार से क्या मतलब है तुम्हारा ,
मोनिका – हा ही हा बड़ा भोला है मेरा भौ भौ ( डॉगी ) , अरे मेरे बैगनी , लाल , पीले ( डोगा ड्रेस ) तू समझता क्यों नहीं , तेरे सितारे गर्दिश में है , rc तुझे भूल हाई है और हम तुझे भुला नहीं सकते , क्या करे कॉमिक में तेरे साथ ही कभी कभी हमें भी जगह मिल जाती , अब तू निठल्ला बैठा रहेगा तो अपना गुस्सा तुझ पर ही तो निकालुगी , क्युकी हम भी तो दो वर्ष से नजर नहीं आ रहे है तेरी वजह से किसी भी कॉमिक में ,,,, बड़ा बोलता फिरता था थाम्बा , आखिर rc ने तुझे थाम्बा कर ही दिया
सूरज – मोनिका ये गलत बात है , तुझसे पयार करता और तू मुझे दुत्कारती फिरती है ,,, जानती है तेरा नाम सोनिका ( सोनू ) ही ठीक था , जब से तेरा नाम मोनिका हुआ है मै अपना मनपसन्द गाना भी नहीं गा पाता ( मोनिका ओ माय डार्लिंग आ आ आ अहा )
मोनिका – अच्छा और तुहारी वजह से जो मै अपने पसंदीदा सुपर हीरो से बात भी नहीं कर पाती उसका क्या
सूरज – पसंदीदा सुपर हीरो , वो तो मै हु न
मोनिका – पसंदीदा और वो भी तूम , तुम्हे कौन पसंद करेगा , हमेशा नाले की बदबू आती रहती है तुमसे , अरे तुम्हे तो ये भी नहीं कह सकती की जा जाके नाले में सकल देख अपनी ,,, मेरा प्यारा हीरो तो सुपर से ऊपर कमांडो ध्रुव है , क्या बॉडी है उसकी , कित्ता क्यूट और सेक्सी लगता है ,
सूरज – अरे अब बस भी करो , rc का दुलारा है वो और वो तुम्हारा पसंदीदा है , अरे नताशा को भूल गई क्या , कच्चा चबा जाएगी वो तुम्हे मेरी मोनिए ( मोनिका ) और रही सही कसर रिचा पूरी कर देगी , काली कैट है वो , अपने पंजो से नोच डालेगी तुझे
मोनिका – अहाहाहा , बड़ा आई मुझे अपने पंजो से नोचने वाली अरे उस मुई को तो मै गन्ने की तरह क्षिल डालुगी न जाने कबसे ध्रुव के पीछे पड़ी है , बेचारी नताशा ध्रुव के लिए अपना सब कुछ छोड़ दिया और उससे मिला क्या बाबा जी का ठुल्लू ( अब वो अपने कलपुर्जे वाले पपा की तरह कलपुर्जो ( मशीन ) वाली कुड़ी बन गयी , और उस मुई रिचा को , मेरे प्यारे ध्रुव की पहली वाली वो भी लॉन्ग टाइप पप्पी और वो भी लिप लिप वाली मिली , ,,,, ये नए वाले लेखक मुझे मिल जाये जिसने ध्रुव - रिचा की पप्पी वाली पेज लिखी है , उसे अलसी – बुलसी ( डोगा के कुत्ते ) से ऐसी पप्पा (पप्पी) दिलवौगी की पप्पी वाली पेज ही लिखना भुला जायेगा ,,, हुह
सूरज – अरे मेरी बात करो यार , rc तो भूल ही चूका है और तुमलोग भी मेरी बात छोड़ कर किसी भी नील पीले ( सुपर से ऊपर कमांडो ध्रुव ) की बात करने लगते हो ,
मोनिका – चुप करो भौ भौ ( सूरज ) नै करुँगी , अब बात नहीं करुँगी प्यारे ध्रुव की ,
सूरज – मुझे क्यों बुलाया था , जरुरी काम छोड़ कर आया हु
मोनिका – जीम में झाड़ू लगाना था , यही जरुरी काम है न
सूरज फिर से भोच्चक्का रह गया
सूरज – तुम्हे कैसे पता , मेरा मतलब मुझे और भी जरुरी काम है , और जीम की सफाई उनमे से एक है
मोनिका – अब बस भी करो डोगु प्यारे , मैंने ही मोहर सिंह को कहकर तुमसे झाड़ू पोछा करवाने को कहा था , वैसे भी छोटे मॉटे काम करते रहो तुम्हारी सेहत के लिए अच्छा है , किस्सी ( किसी ) दिन rc ने गलती से तुम्हे याद कर लिया तो तेरी बॉडी अछछे से मूव तो करेगी
सूरज – हा हा ठीक है , चलता हु , ( न चाय पूछा न पानी और याद दिला दी मेरी नानी )
मोनिका – कहा निकल लिए , जाते जाते चीता भेया से मिलते जाओ उन्हें तुमसे कुछ गुर्र गुर्र ( बात ) करनी है
दृश्य ५
चीता गराज में अपनी जीप ( गड्डी ) की मरम्मत कर रहा है
सूरज – क्यों साले शाब क्या हुआ , अपना मुह काला क्यों किये बैठे हो
चिता – गुर्र गुरर गर्र गररार
सूरज – अरे आदमियों की तरह बोल मै कुत्तो की भाषा समझता हु बिल्लियों ( चीतों ) की नहीं
चीता – जयादा बक बक मत करो और मै तेरा साला अभी हुआ नहीं , rc ने तेरी रिश्ते की बात मोनिका से कर तो दी पर उसपे हल्दी चन्दन और फूल चढ़ाना भूल गयी इसीलिए तेरी शादी नहीं हुई है अभी तक मनु ( मोनिका ) से
सूरज – अमा नाराज क्यों होते हो चीता प्यारे अच्छा बताओ किसलिए हमें याद किया
चीता – ये लो ( मोटा बण्डल ) , ये rc को कूरियर कर दो