Labels

Saturday 18 January 2020

हास्यप्रद टॉपिक-कॉमिक्स के हीरो किसके कॉपी है या सिर्फ आईडिया

भाइयों कुछ दिनों से फ़ेसबुक कॉमिक्स ग्रुप और व्हाट्सप्प कॉमिक्स ग्रुप में ये बहस चल रही है कि कुछ पब्लिकेशन ने अपने हीरो किस आईडिया से बनाये है,या एक दूसरे को देखकर उनकी कॉपी की हैं।,इसलिए ये पोस्ट उन मुद्दों पर बात करने के लिए की गई है।
यह पोस्ट टॉपिक केवल हास्य मनोरंजन के लिए है।
पिछले कुछ साल से सबसे फेमस पब्लिकेशन राज,मनोज,तुलसी और डायमंड है,जिनके हीरो या हीरोइन की चर्चा हम यहां करेंगे।
सबसे पहले राज कॉमिक्स का फेमस और सबका पसंदीदा हीरो नागराज आता है।नागराज को अधिकतर स्पाइडर मैन की कॉपी मानते है,क्योँकि स्पाइडर मैन की कलाइयों से जाले निकलते है,जबकि नागराज की कलाई से सांप। स्पाइडर मैन जाले की सहायता से उसको रस्सी का काम ले सकता हैं, और वो दीवार से चिपक भी जाता है,इस प्रकार नागराज भी सांपो की सहायता से रस्सी का काम लेता है,और वो भी दीवार से चिपक जाता हैं।क्या इतने से कामों के लिए हम नागराज को उसकी कॉपी मान ले,या सिर्फ आईडिया भर।
कृपा इस बारे में अपनी राय कमैंट्स में सेंड कीजिए।उसके बाद अगले हीरो की चर्चा इस पोस्ट में करेगें।

स्पेशल एडिशन ग्रीन पेज-राज कॉमिक्स