Labels

Sunday, 4 August 2019

चाचा चौधरी और सुपर कमांडो ध्रुव में तुलनात्मक अध्ययन

चाचा चौधरी और ध्रुव को दिमाग का बादशाह कहा जाता है।चाचा चौधरी को प्राण साहब के दिमाग की उपज माना गया है,और वो इतने लोकप्रिय है कि जिसने आज तक कोई कॉमिक्स भी ना पड़ी हो,लेकिन चाचा चौधरी का नाम जरूर जानता है।इतना लोकप्रिय चरित्र की , इसके ऊपर नाटक सीरियल भी बनाए गए है।कहते है कि चाचा चौधरी का दिमाग सुपर कंप्यूटर से भी तेज चलता है।

चाचा चौधरी के सहायक साबू ,राकेट,और उसकी पत्नी है।
सुपर कमांडो ध्रुव को अनुपम सिन्हा की देन माना जाता है,ऐसा आधुनिक चरित्र की ,जिसके दिमाग की प्रशंसा उसके दुश्मन भी करते है।कुछ कॉमिक्स फैन के अनुसार ध्रुव को बैटमैन की नकल बताया गया है।जबकि मैं समझता हूं,की चाहे नकल हो या ना हो,लेकिन इस चरित्र ने कॉमिक्स इतिहास में अपना अमर नाम दर्ज करवा लिया है।
ध्रुव के सहायक में उसकी बहन चंडिका,कमांडो फोर्स और धनजय है।

चाचा चौधरी के दुश्मन में डाकू गब्बर सिंह और राका को गिना जा सकता है,जबकि ध्रुव के दुश्मन में ग्रैंड मास्टर रोबो, चंडकाल,बौना वामन,महामानव है।
चाचा चौधरी का चरित्र घर घर में पॉपुलर हुआ,इनकी कॉमिक्स को खुद माता पिता खरीद कर अपने बच्चो को देते थे.

No comments: