Labels

Wednesday 27 July 2022

सुपर कप्तान धरु की कलम से

 #Controversies_of_the_week

#COTW

समय बिताने के लिए करना है कुछ काम, आओ शुरू करें गिनना, हुआ इस हफ्ते जो कॉमिक्स की दुनिया में भसड़े-आम!

हो... मैंने तुझे देखा.. कॉमिक्स ग्रुप्स की बातों में, जनता की मुक्का-लातों में, .. 

जितनी तू मचती जाए, उतनी लगे थोड़ी-थोड़ी... जी हां, यहां बात हो रही है साप्ताहिक भसड़ों की, जो इस हफ्ते दिल्ली की बारिश की वजह से कम हुए तापमान की तरह ज़रा कम रहीं..फिर भी इस हफ्ते जो हुआ, वो लाया हूं आपके लिए बटोर कर। 

परंतु शुरू करने से पहले आप लोगों से एक शिकायत कर लूं.. आप लोग बता नहीं सकते थे मुझे कि इस कॉलम का नाम कॉपी पेस्ट है, एक अंधियारे कॉमिक्स ग्रुप के एक सेग्मेंट के नाम से, जिसका नाम होता था... पोस्ट ऑफ द वीक माने POTW, जो पहिये के बाद दुनिया की सबसे बड़ी खोज था क्यूंकि इतना अद्वितीय आइडिया संसार में पहले किसी को आया ही नहीं था?

अब वो बात अलग है कि भले वो सेग्मेंट एक उत्कृष्ट उदाहरण था हिन्दी की एक कहावत का जो कुछ ऐसी थी कि "अंधा बांटे रेवड़ी, अपनों को ही देवे" और भले ही उसको लिखना उतनी ही मेहनत का काम हो, जितनी किसी ऑफिस में HR वाले अपने स्टाफ से दिवाली पर रंगोली बनवाने की अधिसूचना जारी करने के नोटिस बनाने पर करते हों, पर फिर भी यार... एक बार बता तो देते कि POTW की नकल है COTW, क्यूंकि दोनों के नाम में OTW आता है। कहीं रॉयल्टी ही ना मांग लें POTW वाले.. हालांकि अगर ऐसा हुआ तो मैं भी कह दूँगा कि जो मेरा पैसा वॉलेट में रखा हुआ है, उसमें से 3 रुपये काट लो और बाकी वापसी कर दो! 

खैर, ये तो जब होगा तब होगा, आइए देखते हैं कि इस हफ्ते हुआ क्या:

1. दिल्ली में होने वाले आगामी कॉमिक-कॉन के सबसे बड़े इवेंट की घोषणा हो चुकी है.. जी नहीं, ये किसी नई कॉमिक्स के लॉन्च की घोषणा नहीं है.. ये घोषणा है रॉबिन हुड और डाक्टर साब के बीच होने वाले मुक्केबाजी के मुकाबले की (जो पाठकगण इस घटनाक्रम से अनभिज्ञ हैं, वो पिछले हफ्ते का COTW पढ़ें)। जानकारों की मानें तो राबिन हुड के नहीं आने की पूरी संभावना है क्यूंकि उसको उसकी गधा मजूरी वाली 12 घण्टे की नौकरी वाले मालिक छुट्टी ही नहीं देंगे और अगर वो दे भी रहे होंगे तो वो खुद अपनी छुट्टी कैंसिल करवाएगा। इस हफ्ते बाकायदा फाइट से पहले उसका पोस्टर निकाला गया है और फाइट की टिकटों का प्री-ऑर्डर अगले कुछ दिनों में सभी बड़े सेलरों के पास लग जाएगा! 

कहीं टिकटें आउट ऑफ स्टॉक ना हो जायें, इसलिए फटाफट प्री-ऑर्डर कर दीजियेगा और हाँ, खरीदी हुई टिकट की ई-कॉपी से प्रवेश मान्य होगा! इन्तजार रहेगा इस महामुकाबले का..... 


2. जहां RCMG की सर्वग्रहण पाठकों के पास काफी वक़्त पहले पहुँच चुकी है और उनकी सर्वआयुध की भी तैयारी है, वहीं RCSG की सर्वग्रहण में इतनी देरी हो रही थी कि जिन्होंने उसका ऑर्डर किया था, वो सभी एकदम "कब खून खौलेगा रे तेरा" वाले मूड में सवाल पूछ रहे थे! उन्हीं सवालों को शांत करने के लिए RCSG ने उनकी सर्वग्रहण कॉमिक्स का एक खूबसूरत पेज शेयर किया, जिसमें गोजो और जुडोका मक्खियाँ उड़ा रहे थे। लेकिन जब RCMG की सर्वग्रहण खरीदने वालों ने वो पेज अपनी कॉमिक्स में देखा, तो पाया कि वहाँ तो तीसरी आँख बना हुआ था, जबकि लिखा जुडोका ही था! ये कैसा गोरखधंधा है? क्या RCMG की सर्वग्रहण में तीसरी आँख जुडोका की प्रॉक्सी लगा रहा था? क्या गोजो को अपने ही शरीर में रहने वाली शक्तियों की शक्ल नहीं पता? कुछ तो लोचा हुआ है.... 


3. इस हफ्ते RCMCG ने की एक और तड़कते-भड़कते प्री-ऑर्डर की घोषणा, जो था अमर प्रेम CE, जो कि कॉमिक्स जनता की एक बेहद पसन्दीदा सीरीज रही है। जैसे ही प्री-ऑर्डर लगा, कॉमिक्स जनता ने जितने अंगूठे, उसकी आधी सलाहें देने का काम शुरू कर दिया कि CE ऐसा हो, वैसा हो, उसपे हीरे का वर्क लगा हो, 1500 GSM का कागज़ लगा हो, 18 कॉमिक्स के हिसाब से CE में 36 गत्ते लगे हों, नॉवल्टी में नागराज की फिल्म की CD हो वगैरा-2! 

उन सलाहों को देखते हुए RCMCG ने अपने आधिकारिक पेज पर अमर प्रेम CE के सर्वाधिक वांछित स्वरूप के लिए एक पोल रखवाया, जिसके फलस्वरूप अमर प्रेम CE को 2 अलग-2 प्रारूपों में निकालने की घोषणा की गयी, ताकि कॉमिक्स जनता अपनी जेब के हिसाब से CE ले सके। हालांकि कॉमिक्स जनता की इस मुद्दे पर क्या प्रतिक्रिया आयी, मैं जान नहीं पाया क्यूंकि मुझे दिन होते-2 वहाँ से ब्लॉक किया जा चुका था.. हमसे का भूल हुई, जो ई सज़ा हमका मिली.. 

लेकिन बाकी ग्रुप्स पर हुई बातों को देखकर ये पता चला कि कुछ भ्रम की स्थिति तो बनी हुई है क्यूंकि जहाँ एक तरफ श्री मनीष गुप्ता ने अपने पोस्ट में बताया कि उनके दोनों CE में ही सोने का पानी चढ़ाया जाएगा जबकि उन्हीं के ग्रुप के अन्य मॉडरेटर, श्री रवि कुमार तंवर, जो कि कॉमिक हवेली के सम्राट हैं, ने एक अपडेट में बताया कि सिर्फ महंगे वाले CE में ही सोने का पानी चढ़ाया जाएगा। और नॉवल्टी के नाम पर क्या मिलेगा, इसका जवाब तो खैर अभी तक नहीं मिल पाया है.. देखते हैं आगे क्या सूचना आती है..हाँ मैं नहीं देख पाउंगा, ब्लॉक किए जाने की वजह से, लेकिन आप लोग देखकर बता दीजियेगा प्लीज़! 


4.देश में बेरोजगारी की भीषण समस्या है, इस बात से कोई अनभिज्ञ नहीं होगा और अगर है, तो एक हफ्ता कॉमिक्स ग्रुप्स में गुजारे, तो उसको वहां हो रहे खलिहरपने से पता चल जाएगा कि कॉमिक्स जनता के लोग किस कदर वेले हैं। 

इस बेरोजगारी की समस्या से निजात दिलाने के लिए RCMCG के सर्वेसर्वा श्री मनीष गुप्ता ने अपने यहां कलरिस्टों की भर्ती की घोषणा की और इच्छुक कलाकारों से आवेदन मंगाये.. पहले तो कॉमिक्स जनता खुश हुई कि चलो, अब RCMCG के खेमे से भी नई कॉमिक्स आने का मार्ग प्रशस्त होगा लेकिन फिर कुछ लोगों ने जब सवाल उठाया कि नयी कॉमिक्स के लिए सिर्फ कलरिस्ट की ही जरूरत थोड़े ना होती है, तब RCMCG का पुनरूत्थान वाला सेट प्री-ऑर्डर करकर बाकी प्रकाशकों की शंखनाद प्रकाशित होती देखकर जलने वालों की बेरंग दुनिया में रंग भर गए, क्यूंकि अब उनको यकीन हो गया कि अब तो उनकी ऑर्डर की गई कॉमिक्स पर काम शुरू हो ही जाएगा और फटाफ़ट 4-5 महीनों में पुनरुत्थान उनके हाथ में आ जाएगी और तब तक बाकी प्रकाशकों द्वारा अगले भाग भी निकाले जा चुके होंगे तो वो सारी सीरीज एक साथ पढ़ पाने का लुत्फ उठा पाएंगे। 


5. इस हफ्ते RCSG ने कॉमिक्स जनता के साथ एक छोटा सा प्रैंक किया, जिसको उन्होंने नाम दिया फ्लैश सेल का। पूर्व घोषणा होते ही उम्मीदें तो कॉमिक्स जनता ने ऐसे लगा ली थीं, जैसे नागायण CE 99% डिस्काउंट पर मिलने वाली हो और कॉमिक्स जनता तो चलो मासूम है, RCMG तक ने तू डाल-2, मैं पात-पात की तर्ज पर अपनी साइट पर सभी कॉमिक्स पर 18% डिस्काउंट वाली फ्लैश सेल की घोषणा कर दी, जिसका कई पाठकों ने लाभ भी उठाया, लेकिन जब RCSG की फ्लैश सेल का मजमून आया, तो वही कहावत चरितार्थ हुई कि खोदा पहाड़, निकली चुहिया और वो भी मरी हुई। 

और सेल तो जो थी सो थी, कुछ देर के लिए RCSG की वेबसाईट ही चलना बंद हो गयी थी.. क्या 23 विज़िटर भी एक साथ हैडल नहीं कर सकती वो वेबसाइट? 

मतलब कोई सेन्स थी इस सेल की? क्या मिला कॉमिक्स जनता के लोगों को गिनी पिग बनाकर? RCSG ने महंगी कॉमिक्स बेचीं, कुछ कॉमिक्स में निम्न स्तर का आर्टवर्क दिया, उनकी सोशल मीडिया टीम ने जनता को गरियाया और ब्लॉक कर दिया, इंटरनेशनल क्वालिटी की गंगा बोलकर लो-क्वालिटी की कॉमिक्स रूपी नाले में कुदवा दिया, प्रलय का देवता के दो भागों को 4 भाग कर दिया, नियो सीरीज को ठंडे बस्ते में डाल दिया, भेड़िया को निब्बा सरीखा बना दिया... कॉमिक्स जनता ने दिल पर पत्थर रखकर सब सह लिया... लेकिन ये... ये एक्सैप्टेबल नहीं है साहब! गुप्ता साहब, जनूनियों के दिल में दर्द बहुत है, उसे बढ़ाना बंद करें आप... 


6. जब कॉमिक्स इंडिया वालों ने घोषणा की थी कि वो तुलसी कॉमिक्स के साथ साथ कुछ और पुराने लुप्तप्राय कॉमिक्स ब्रांडों की कॉमिक्स भी रीप्रिंट करेंगे, कॉमिक्स दुनिया के एक तबके में परम आनंद की लहर दौड़ गई, जिसकी यादों की बारात के रास्ते थोड़े अलहदा हैं, जिसको लगता है कि कई पुरानी कॉमिक्स कम्पनियों के बंद हो जाने का कारण ही यही था कि उनके बचपन में पढ़ते तो वो उन्हीं कॉमिक्सों को थे, पर खरीदने के वक़्त वो दोस्तों में खिल्ली उड़ने के डर से राज और डायमंड खरीद लेते थे। उसी आत्मग्लानि से मुक्ति पाने के लिए आज वो लुप्तप्राय कॉमिक्सों के रीप्रिंट्स को हाथोंहाथ खरीद लेते हैं .. पिछले हफ्ते राधा कॉमिक्स के रीप्रिंट्स आने की बात पर एक उभरते हुए प्रकाशक ने तो यहां तक कह दिया कि राधा रानी का नाम जुड़ना ही कॉमिक्स की सफ़लता की गारंटी है, हालांकि शायद वो इस बात में नहीं मानते होंगे कि "नाम में क्या रखा है" ना ही उन्हें ये ध्यान रहा होगा कि राधा कॉमिक्स पहले असफल रही थी, तभी बंद हुई थी, वो भी पाईरेसी काल आने से कहीं पहले.. लेकिन कोई बात नहीं, कई बार बैट्समैन पहली बारी में 0 पर आउट होकर भी दूसरी पारी में शतक लगा देता है। 

राधे-राधे बोलो, जय कन्हैया लाल की... 


7. पिछले कुछ दिनों से चीज़बर्गर कॉमिक्स ने बिना खर्चा किए चर्चा में रहने की जो नज़ीर पेश की है, उम्मीद है कि नए प्रकाशक भी भविष्य में अपने नए प्रोजेक्टों की पब्लिसिटी के लिए उससे कुछ सीख लेंगे, लेकिन चीज़बर्गर कॉमिक्स वालों ने एक बार फिर दिखाया है कि वो कॉमिक्स बेचने के लिए बड़े और पुराने खिलाड़ियों की नीतियों का ही अनुसरण कर रहे हैं, इसलिए तभी उन्होंने पेपरबैक कॉमिक्स लोगों तक पहुँचने का इंतजार किया और उसके एकदम बाद उन्होंने उसका CE निकालने की घोषणा की, बिल्कुल शक्तिरुपा स्टाइल में.. अब कॉमिक्स दुनिया के जिन बाशिंदों ने पहले पेपरबैक कॉमिक्स खरीद ली, वो CE की घोषणा होने से हमेशा की तरह ठगा सा महसूस कर रहे हैं, लेकिन जब दूध का जला चीज़बर्गर फूंक फूंक कर खाने के लिए राजी ही नहीं है तो इसमें कोई और क्या करे भला? 


8. 2020 से भारतीय कॉमिक्स जगत में जो एक नयी रवानी आयी है, उसका फायदा उन सुपरहीरोज़ को भी मिला है, जिनको पहले ज्यादातर कॉमिक्स प्रेमी पूछते तक नहीं थे.. नहीं नहीं, यहां सुपर इंडियन की बात नहीं हो रही क्यूंकि उससे तो नफरत है लोगों को.. मैं बात कर रहा हूं इंस्पेक्टर स्टील और तिरंगा की, जिनकी मांग इतनी बढ़ गयी कि पहले तो इनकी शुरुआती 4-4 कॉमिक्स के रीप्रिंट्स की 3-3000 कॉपियां बिकीं (बकौल श्री मनीष गुप्ता), फिर रजत नायक के नाम से इनकी शुरुआती 4-4 कॉमिक्सों का CE आया और अब बाकायदा इनकी शुरुआती 4-4 कॉमिक्सों के डाइजेस्ट निकाले गए हैं RCMG द्वारा... 

वो अलग मुद्दा है कि इंस्पेक्टर स्टील की शुरुआती कॉमिक्सें 4 नहीं बल्कि 5 हैं और पाठकगण क्षुब्ध हैं कि बार-2 बताने के बाद भी RCMG हर बार वही गलती कैसे कर सकती है और क्या उन्हें उनकी गलती  सुधारने की प्रेरणा तभी मिलेगी, जब RCSG वाले भी इंस्पेक्टर स्टील की कॉमिक्स निकाल देंगे और इंस्पेक्टर स्टील की पांचवी कॉमिक्स भी शुरुआती कॉमिक्सों के सेट में लगाएंगे, कुछ वैसे ही जैसे अब मरेगा परमाणु सेट में हुआ था?

जब RCMG से इस बारे में जानने की कोशिश की गई तो एक शख्स ने इस सवाल पर बहुत हैरानी जताई और जवाब देने के बजाय हम पर ही पलटकर सवाल दाग दिया कि क्या मतलब सिर्फ कॉमिक्स में नाम बदलने को ही एडिटिंग नहीं कहते क्या?


9. RCSG के सर्वेसर्वा श्री संजय गुप्ता इस हफ्ते भी इस ग्रुप से हुई डील का मान रखते हुए शनिवार का बोलकर, शुक्रवार को ही लाइव आए और उन्होंने दिखाई अपनी नई कॉमिक्सें, शंखनाद और सर्वग्रहण! और सर्वग्रहण का बड़ा साइज़ देखते ही कुछ लोग बहुत खुश हुए वहीं कुछ लोगों के अनुसार ये बड़ा साइज़, ये एडिटिंग और एक अतिरिक्त पेज सिर्फ अपनी महंगी कॉमिक्स के ज़्यादा मूल्य को न्यायोचित ठहराने की कवायद है, वहीं कुछ लोग इस बात से परेशान दिखे कि आखिर जरूरत ही क्या थी RCSG को अपनी कॉमिक्स में ये सब करके लाने की, कम से कम उन्हें ये वाली सर्वग्रहण ना लेने पर कोई पीड़ा/जलन तो ना होती... बहुत दुख पहुँचा रहे हैं RCSG वाले कॉमिक्स जनता को! 

सदस्यगण कृपया बताएं कि वो इन मुद्दों के बारे में क्या सोचते हैं और अगर कोई मुद्दा रह गया हो तो उसकी जानकारी भी दें...

मिलते हैं अगले हफ्ते कुछ नई मौजों के साथ!