Labels

Saturday 15 October 2022

नागराज के सभी versions के बारे में जानकारी-पोस्ट संदीप अगरवाल की कलम से

 जो भी मित्र राज कॉमिक्स से काफी लम्बे अंतराल के बाद जुड़े हैं वे अक्सर ग्रुप में नागराज के बारे में कई सवाल करते हैं। शायद नागराज के अलग अलग version होने के कारण आपको कहानियों को समझने में समस्या होती होगी। आप सब की सुविधा के लिए मैं यहाँ नागराज के सभी versions के बारे में जानकारी दे रहा हूँ।


अभी राज कॉमिक्स में मुख्यतः तीन अलग अलग नागराज हैं:


- विश्वरक्षक नागराज

- आतंकहर्ता नागराज

- नरक नाशक नागराज


********


विश्वरक्षक नागराज और आतंकहर्ता नागराज


नागराज की शुरुवाती कॉमिक्स में हम पढ़ चुके हैं कि नागमणी से आज़ाद होने के बाद नागराज विश्व भ्रमण पर रहता था (पढ़ें नागराज की प्रथम कॉमिक्स “नागराज“ से लेकर "नागराज और पापराज")। राज कॉमिक्स द्वारा हाल ही में प्रकाशित की जा रही "नाग प्रलय" और "प्रलय का देवता" कॉमिक्स भी नागराज की इन्ही शुरुवाती कहानियों का हिस्सा है। इसे कई लोग क्लासिक नागराज भी कहते हैं।


इनके बाद आती है "विजेता नागराज" और "विसर्पी की शादी" की कहानी जहाँ नागराज और विसर्पी की शादी होते होते रह जाती है। लेकिन इसके साथ एक और घटना भी होती है। इस कहानी के बाद समयधारा दो टुकड़ों में बट जाती है।


एक समयधारा में नागराज अपने अतीत की तलाश करता है और फिर महानगर में बस जाता है। यह नागराज "विश्वरक्षक नागराज" के नाम से जाना जाता है।


इस विश्वरक्षक नागराज की कई कॉमिक्स हम 90s से पढ़ते आ रहें हैं - "क्राइम किंग" से लेकर "ड्रैगन किंग" तक। इन में कई फेमस मल्टीस्टारर कॉमिक्स भी शामिल हैं जैसे "प्रलय", "विनाश", "कोहराम", "जलजला" इत्यादि।


दूसरी समयधारा में नागराज आतंक के खात्मे के लिए अपना विश्वभ्रमण जारी रखता है। यह नागराज "आतंकहर्ता" नागराज के नाम से जाना गया। पाठकों की डिमांड पर इस नागराज को वर्ष 2007 में "हरी मौत" कॉमिक्स से री-इंट्रोड्यूस किया गया। आप यह मान सकते हैं की इस समयधारा में "विसर्पी की शादी" कॉमिक्स के बाद इस नागराज की अगली कॉमिक्स "हरी मौत" थी।


इसके बाद आतंकहर्ता नागराज की कई कॉमिक्स आ चुकी हैं (पूरी लिस्ट पोस्ट के अंत में दी गयी है।)


********


समयधारा के दो टुकड़े क्यूँ  हुए और दो अलग अलग नागराज क्यूँ बने - इस कहानी को समझने के लिए यह सीरीज पढ़ें:


नागराज इन जर्मनी (RCSG द्वारा हाल ही में रीप्रिंट की गयी है):

- ऑर्डर ऑफ बेबल

- न्यू वर्ल्ड ऑर्डर

- वर्ल्ड वॉर

- वीरगती


क्षतिपूर्ति सीरीज:

- क्षतिपूर्ति

- मौत का बाज़ीगर

- विषपरस्त

- विषहर्ता (yet to be released)


********


नरक नाशक नागराज


यह एक अलग आयाम का नागराज है जिसकी कहानी मुख्य नागराज से थोड़ी मिलती जुलती है लेकिन इस आयाम में कई किरदार और घटनाएँ काफी अलग हैं। उदाहरण के लिए - इस आयाम में सौडांगी, शीतनाग और नागु नहीं हैं। लेकिन नागराज का साथ देने के लिए तीन नागिन अग्निका, शीतिका और तक्षिका मौजूद हैं। साथ ही नागराज के पास सर्पट नाम का उड़ने वाला सर्प है जिसे वह सवारी के लिए भी काम में लेता है। साथ ही इस नागराज का लुक भी थोड़ा अलग है - यह जैकेट और पेंट पहनता है।


नरक नाशक नागराज के बारे में अधिक जानकारी के लिये निम्न कॉमिक्स पढ़ें जो हाल ही में RCSG द्वारा रीप्रिंट की गयी हैं (नरक नाशक नागराज के कॉमिक्स की पूरी लिस्ट पोस्ट के अंत में दी गयी है)।:






तक्षक सीरीज:

- मकबरा

- तक्षक


नरक नाशक नागराज उत्पत्ति सीरीज:

- नरक नाशक

- नरक दंश

- नरक नियती

- नरक आहुति



********


आतंकहर्ता नागराज - कॉमिक्स की लिस्ट:


(लगभग सभी कॉमिक्स हाल ही में RCSG द्वारा रीप्रिंट की गयी हैं)


- हरी मौत (मेक्सिको)

- जहरीला बारूद (अमेरिका)


- माम्बर (स्पेन सीरीज)

- न्यूमेरो अनो (स्पेन सीरीज)


- ऑपरेशन सर्जरी (इंग्लैंड सीरीज)

- मिशन क्रिटिकल (इंग्लैंड सीरीज)


- तीन सिक्के (इटली सीरीज)

- जंग मौत तक (इटली सीरीज)

- नागराज अंडर अरेस्ट (इटली सीरीज)

- ओमर्टा  (इटली सीरीज)

- आँख मिचौली (इटली सीरीज)

- पाँचवा शिकार (इटली सीरीज)


- 26-11 (नागराज और डोगा)


- रोनिन (जापान सीरीज) 

- कामिकाजे (जापान सीरीज)

- टोमो (जापान सीरीज)

- शिकाता गा नई (जापान सीरीज)


- I SPY (नागराज और तिरंगा)


- ऑर्डर ऑफ बेबल (जर्मनी सीरीज)

- न्यू वर्ल्ड ऑर्डर (जर्मनी सीरीज)

- वर्ल्ड वॉर (जर्मनी सीरीज)

- वीरगती (जर्मनी सीरीज)


- क्षतिपूर्ति (क्षतिपूर्ति सीरीज)

- मौत का बाज़ीगर (क्षतिपूर्ति सीरीज)

- विषपरस्त (क्षतिपूर्ति सीरीज)

- विषहर्ता (क्षतिपूर्ति सीरीज - yet to be released)


********


नरक नाशक नागराज - कॉमिक्स की लिस्ट:


(सभी कॉमिक्स हाल ही में RCSG द्वारा रीप्रिंट / प्रकाशित की गयी हैं)


- हल्ला बोल

- अभिशप्त

- आदमखोर 


- इन्फेक्टेड (मृत्युजीवी सीरीज)

- मृत्युजीवी (मृत्युजीवी सीरीज)


- मकबरा (तक्षक सीरीज)

- तक्षक (तक्षक सीरीज)


- नरक नाशक (उत्पत्ति सीरीज)

- नरक दंश (उत्पत्ति सीरीज)

- नरक नियती (उत्पत्ति सीरीज)

- नरक आहुति (उत्पत्ति सीरीज)


- आदि पर्व (नागग्रंथ सीरीज – new comics – on pre order)

- नाग पर्व (नागग्रंथ सीरीज – upcoming)