Labels

Saturday 27 July 2019

तौसी और नागराज का तुलनात्मक अध्ययन

तौसी एक पुराणिक चरित्र है,और इसको आगे जाकर आधुनिक बना दिया गया,जबकि नागराज शुरू से ही आधुनिक चरित्र है।
तौसी का जन्म पाताल लोक में दिखाया गया है,जबकि नागराज का पृथ्वीलोक पर।तौसी के गुरु नागबाबा है,जबकि नागराज के गुरु गोरखनाथ है।


तौसी पूर्णत सांप है,जबकि नागराज मानव सांप है।तौसी के इष्ट देवता भगवान शिव है, जबकि नागराज के इष्ट देवता देव कालजयी है।
तौसी की वेशभूषा धोती सलवार है,जबकि नागराज केवल अंडरवीयर 😁😁😁में रहना पसंद करता है,और केवल अपना रूप छुपाने के लिए ही पैंट कोट का सहारा लेता है।
तौसी को अपना इच्छाधारी रूप भगवान शिव की मदद से मिला था,जबकि नागराज को अपना इच्छाधारी रूप जन्म से है प्राप्त था,जो देव कालज्यी की शक्ति थी।
तौसी के पास रूप बदलने के आलावा ब्रह्मास्त्र,अग्नि,पानी,वायु जैसे शस्त्र और अष्टर है,इनके अलावा तौसी द्वंद युद्ध करने में भी एक्सपर्ट है।,जबकि नागराज के पास अपना खतरनाक जहर है,और उसको सम्मोहन करना भी आता है।
तौसी के मुख्य सहायक नाग्बाबा,कालू जिन्न, गिद्ध और शेषनाग से प्राप्त शक्तियां थी,जबकि नागराज के सहायक सौड़ांगी,गुरु गोरखनाथ, कालदुत,भारती, विशर्पी ,और उसके अंदर बसने वाले इच्छाधारी सांप थे।
तौसी का विवाह अप्सरा से हो गया,जिससे दोनों को टनी नाम का पुत्र भी हुआ।जबकि नागराज का विवाह राज पब्लिकेशन वाले अभी तक नहीं करवा सके।😆😆😆😆
नागराज को चाहने वाली में विषरपी,भारती,सौडांगी ,और नाग रानी थी,और नाग रानी से नागराज को एक पुत्र भी पैदा हुआ,जिसका नाम विशंक रखा गया।(कुछ हिंदी नाम में गलती हो सकती है,क्योंकि keypad Hindi नाम को नहीं ले रहा है।)
तौसी के कुछ शत्रु में नेवला, कंगारू,गिद्ध, ज़ी -18,त्रिकुला और सरोपी थे,जिनमें से वो कुछ अपने दुश्मनों को मार देता है,और कुछ उसके दोस्त बन जाते है।


जबकि नागराज के दुश्मन में नागमणि,थोड़ागा,मिस किलर, नागदत, तुतान खामेन,युसुफ अली , बुलडोग थे,जिनमें से कुछ को परमानेंट मार दिया था,और कुछ मारने पर दुबारा जिंदा हो कर वापिस आ जाते थे (इसमें नागराज का कोई दोष नहीं था,क्योंकि राज कॉमिक्स वाले उनको नहीं मारना चाहते थे 😁😁😁😁)
तौसी कोई भी रूप धारण कर के उड़ सकता था,जबकि नागराज को यह शक्ति जरूरत के हिसाब से मिली।
तौसी की कहानियां एक दूसरे की पूरक होती थी,मतलब कि पहली कॉमिक्स को पढ़े बिना दूसरी कॉमिक्स की स्टोरी समझ नहीं आती थी,जबकि नागराज की कॉमिक्स में ऐसा नहीं था,एक ही कॉमिक्स में स्टोरी को समझा जा सकता था।
तौसी का युद्ध हमेशा तांत्रिक, सपेरों, राक्षस,और दूसरे नागो से होता रहता था,जबकि नागराज के शत्रु आधुनिक थे,जो नागराज को मारने के लिए गोली बारूद का इस्तेमाल करते थे।और नगीना जैसे ही कुछ शत्रु तांत्रिक शक्तियों का इस्तेमाल कर पाते थे।
तौसी के दुश्मन में सबसे शक्तिशाली ज़ी-18 था,लेकिन उसके बाद वो उसका मित्र बन गया था।जबकि नागराज के दुश्मन उसके दोस्त नहीं बन सके।(अगर ऐसा हो जाता तो राज कॉमिक्स कैसे कॉमिक्स निकालता 😁😁😁😁)
बाद में तौसी के कुछ मित्रों में अंगारा और जम्बू को उसका सहयोगी दिखाया गया,जबकि नागराज के सहयोगी में सबसे ऊपर नाम सुपर कमांडो ध्रुव का था।
तौसी को केवल जुगनू ही वश में कर सकता था,और नागराज को भी कई विलेन आसानी से काबू में कर लेते थे।
अंत में यही कहना चाहुगा की,दोनों करैक्टर ने ही कॉमिक्स प्रेमियों का खूब मनोरंजन किया है,अगर दोनों क लिए कुछ लिखना बाकी रह गया हो तो कमैंट्स में अपना सुझाव दे सकते है।