बाएं से दाएं कार्टूनिस्ट परिचय!
प्रथम पंक्ति:-
(1) स्व.श्री प्राण कुमार शर्मा जी!
कॉमिक्स जगत में प्रचलित नाम:- "कार्टूनिस्ट प्राण!"
चित्रित प्रमुख किरदार :- चाचा चौधरी, बिल्लु, पिंकी, रमन!
अन्य किरदार:- श्रीमती जी, पल्टू, दाबू, अंकुर, जाब़ व अन्य!
(2) स्व.श्री राम वाईरकर जी!
कॉमिक्स जगत में प्रचलित नाम:- राम वाईरकर!
प्रमुख किरदार :- सुपंडी, कालिया कौआ!
अन्य किरदार:- गंगाराम टल्ली, अन्य मनोज चित्रकथा, अमर चित्रकथा, तुलसी व अनेकों भारतीय चित्रकथाओं में अद्वितीय योगदान!
(3) नीरद जी!
कॉमिक्स जगत में प्रचलित नाम:- नीरद!
प्रमुख किरदार:- नटखट नीटू, मीकू!
अन्य किरदार:- डायमंड कॉमिक्स में, राजन इकबाल की आनेक किरदारों की अनेक चित्रकथाओं में चित्रांकन!
द्वितीय पंक्ति:-
बांए से दाएं
(1) हरविंद्र मांकड़ जी!
कॉमिक्स जगत में प्रचलित नाम:- हरविंद्र मांकड़!
मुख्य किरदार :- लोटपोट के लिए मोटु-पतलू, घसीटा व डॉ. झटका की अनेक चित्कथाओं की पटकथा व चित्रांकन इन्हीं के द्वारा किया गया!
अन्य किरदार:- जुडो़ क्वीन राधा व तुलसी, मनोज एवं अन्य कईं भारतीय कॉमिक्स जगत की कईं नामचीन चित्रकथाओं व पत्रिकाओं में अपनी पटकथा व चित्रांकन द्वारा एक अभूतपूर्व योगदान!
(2) स्व.श्री प्रदीप साठे जी!
कॉमिक्स जगत में प्रचलित नाम:- प्रदीप साठे!
मुख्य किरदार:- कालिया कौआ, अंगारा! व वन्य प्राणी व पशु-पक्षी के बेजोड़ चित्रांकन में माहिर!
अन्य किरदार:- गमराज की कुछ चित्रकथाओं के लिए चित्रांकन!
(3):- विनोद भाटिया जी!
कॉमिक्स जगत में प्रचलित नाम:- विनोद भाटिया!
मुख्य किरदार:- मोटु-छोटू (डायमंड कॉमिक्स) चैरी बॉबी व टफी! ( राज किड्स कॉमिक्स)!
अन्य किरदार :- राजन इकबाल की कई चित्रकथाओं में चित्रांकन! व अन्य कई नामचीन चित्रकथाओं व पत्रकाओं में अनेक चित्रकथाओं द्वारा अद्वितीय योगदान!
तृतीय पंक्ति:-
बाएं से दाएं, कार्टूनिस्ट परिचय!
(1):- आबिद सुरती जी!
कॉमिक्स जगत में प्रचलित नाम:- "सुरती"!
मुख्य किरदार:- ढब्बू जी(डायमंड कॉमिक्स)!
अन्य किरदार:- डायमंड कॉमिक्स व अन्य नमचीन पत्रकाओं में कईं रचनाएं!
(2) हरीश एम. सूदन जी!
कॉमिक्स जगत में प्रचलित नाम:- हरिश एम. सूदन!
मुख्य किरदार :- डैडी जी! ( मधु मुस्कान), अंकल चार्ली (मनोज कॉमिक्स)!
अन्य किरदार:- मधु मुस्कान जैसी नामचीन पत्रिका में कईं रचनाए! व भूरी भैंस, यरकू यादव जैसे कईं गुदगुदाते किरदार के रचनाकार व "मर जावां कुक्कड़ खाकें व गोंद कतीरा लपेट के" आदि कईं गुदगदाते डॉयलॉग!
(3):- स्व.श्री कृपाशंकर भारद्वाज जी! (तस्वीर उपलब्ध नहीं हैं)
कॉमिक्स जगत में प्रचलित नाम:- भारद्वाज!
मुख्य किरदार :- मोटू-पतलू, डॉ़ झटका व घसीटाराम जैसे प्रसिद्ध भारतीय किरदार के रचनाकार व उनकी कईं कहानियों का चित्रांकन व उनके पटकथा लेखक!
अन्य किरदार:- सुखीराम-दुखीराम, पिद्दी पहलवान! व अनेक नामचीन प्रकाशन जैसे:- पवन, नूतन, पिटारा इत्यादि में अपने अनेक गुदगदाते किरदार व रचनाएं!
किसी मित्र के पास भारतीय कॉमिक्स जगत के इन निम्न कार्टूनिस्टों में से किन्हीं भी कार्टूनिस्टों का कोई, व्यक्ति विशेष लेख हो तो उसे इनबॉक्स या इसी ग्रुप में साझा करें!
फोटो के अतिरिक्त भी कईं महान कार्टूनिस्ट हैं जैसे:- सुखवंत कलसी जी, व शेहाब जी व अन्य कोई भी जो आपको याद हो उनके भी पात्र परिचय अगली पोस्ट में जरूऱ होगा!.....
इन भारतीय कॉमिक्स जगत के महान कार्टूनिस्टों का मैं फोटो कॉलेज में फोटो एड करना भूल गया या 9 कार्टूनिस्ट पूरे होने की वजह से उनको Photo Collage में Add नहीं कर पाया! उन में से भी किसी भी कार्टूनिस्ट का व्यक्ति विशेष लेख हो तो मुझे Inbox या ग्रुप में पोस्ट करें! धन्यवाद!💐
1 comment:
हरविंद्र मांकड़ दो कोड़ी का आर्टिस्ट था! इस चूतिये ने मोटू-पतलू, जिसके वास्तविक रचियता श्री भारद्वाज जी थे, का सत्यानास कर दिया! इतने घटिया चित्र और डायलाग के फिर कभी मोटू-पतलू को पढ़ने का मन ही नहीं हुआ! इस हरामी को यह काम डायमंड कॉमिक्स वालों ने शायद इसलिए दिया होगा क्यूंकि श्री भारद्वाज जी से उनका पड़ता नहीं खा रहा होगा! डायमंड वालों ने इसी प्रकार कई अन्य आर्टिस्ट्स को replace कर दिया! डायमंड के प्रमुख आर्टिस्ट जो की वास्तव में कलाकार थे उनके नाम इस प्रकार हैं:
(१) अश्वनी (आशु) + जुगल किशोर की जोड़ी
(२) भारद्वाज
(३) प्राण
(४) शेहाब
इसी प्रकार राज वालों ने भी नागराज के प्रमुख रचियता श्री परशुराम शर्मा को कभी क्रेडिट और सम्मान नहीं दिया बल्कि स्वयं को ही उसका रचिया घोषित कर दिया दिया! परशुराम शर्मा ने अनेकों कॉमिक्स character की रचना की, जैसेकि, नागराज, मेघदूत, अंगारा, इत्यादि! अच्छा है इन हरामी राज वालों का दिवालिया निकल गया! जो भी कलाकार को क्रेडिट नहीं देगा और उसकी रचना को चुरा कर स्वयं की घोषित करेगा उसके साथ ऐसा ही होना चाहिए!
Post a Comment