सबम नायक :-
एक युग...................ध्रुव का युद्ध।
सबम नायक प्रतियोगिता के अन्तर्गत ध्रुव को थानोस के पास और जोजो को अपोकलिप्स ग्रह के शासक ' DARKSEID ' के पास भेजा जाता है उनसे लडने के लिए।
नियम ये था कि जो सबसे पहले विजयी होकर लौटेगा वोह इस स्पर्धा का विजेता होगा।
सर्वप्रथम, जोजो जब अपोकालिप्स के शासक DARKSEID से लडने जाता है तो DARKSEID की टेढ़ी - मेढ़ी हीट विजन जोजो को अपना निशाना बनाती है जिससे असावधान जोजो तुरंत ही बैकुंठ धाम की यात्रा पर चला जाता है।
DARKSEID भी मन ही मन कहता है कि " कैसे - कैसे मच्छर मुझे मारने पड़ रहे हैं। "
दूसरा भाग - अब जब ध्रुव thanos के सामने पहुंचता है तो Thanos पूछता है कि " तुम कौन हो प्राणी और कहां से आए हो।"
तब ध्रुव कहता है कि मै हूं सुपर कमांडो ध्रुव।
तुम्हारे जैसे परग्रही दैत्यों का काल।
अभी - अभी कुछ दिन पहले ही तेरे ही जैसे एक परग्रही की गर्दन 3 घंटे तक दबोच के रखी थी मैंने आज तेरा नंबर है।"
इतना कहने के बाद ध्रुव Thanos के ऊपर ताबड़तोड़ स्टार ब्लेड्स से हमला कर देता है लेकिन स्टार ब्लेड्स Thanos तक पहुंच पाते इससे पहले ही Thanos तक वहां से teleport होकर ध्रुव के पीछे पहुंच जाता है और ध्रुव को एक जोरदार किक मारता है।
ध्रुव का सिर चकरा जाता है लेकिन उसकी इच्छाशक्ति ने उसे बेहोश ना होने दिया।
इस बार जब ध्रुव उठा तो Thanos को सोचने तक को मौका ना दिया और अपने कलारीपायात्तू के दांव पेंच से Thanos के कंसबल ढीले कर दिए और आखिर में ध्रुव का मुक्का खाकर Thanos तक ज़मीन चाटने लगा।
Thanos को हारता देख उसकी सारी सेना का मनोबल बुरी तरह से टूट गया और सब भाग गए।
और तब ज़मीन के नीचे पड़े हुए Thanos ने ज्यो ही उठने की कोशिश करी।
ध्रुव का भारी भरकम पैर Thanos के सिर को दबाता हुआ वापस ज़मीन से सटा देता है और लाख कोशिश करने के बावजूद ध्रुव के पैर के नीचे से अपने आपको निकाल नहीं पाता है।
तब Thanos ने अपने आराध्य देव ' DARKSEID को याद किया और उनसे सहायता मांगी।
DARKSEID जोकि एक देवता ( अंधेरे का ) या लगभग एक भगवान् समान था अपने ग्रह अपोकलीप्स का, वोह तुरंत ही अपने बेटे Kalibak के साथ Thanos की मदद को पहुंचे।
मगर यह क्या, Thanos की इतनी बुरी दुर्दशा देखकर DARKSEID अत्यंत क्रोधित होते हुए अपने बेटे Kalibak को ध्रुव को मसलने का आदेश देते है।
शायद वे ध्रुव को एक मच्छर समझ रहे थे और अब वे मच्छर मारने के मूड में लग नहीं रहे थे।
तो उनके सूवर जैसे बेटे Kalibak ने ध्रुव के ऊपर छलांग लगा दी मगर ध्रुव कलाबाजियां खाकर बच जाता है और Kalibak की टांग को अपने हाथ से पकड़कर, अपनी पूरी इच्छाशक्ति झोंकते हुए उसने Kalibak के शरीर के दो टुकड़े कर दिए।
DARKSEID आश्चर्य के सागर में गोते लगाने लगा।
उसका मुंह बंद और गुस्से से आंखे सुर्ख लाल हो रही थी।
नथुने फूल - पिचक रहे थे।
मन में बस यही एकमात्र अरमान रह गया था कि ' अब इस इंसान रूपी मच्छर को मै ही मसलूंगा, वो भी अपने खुले हाथो से।'
मगर उसने अभी सुपर कमांडो ध्रुव के जज्बे और हिम्मत और इच्छाशक्ति को पहचाना कहां था।
जिसकी इच्छाशक्ति के आगे बड़े से बड़े खलनायकों ने भी अपने घुटने टेक दिए, उसकी इच्छाशक्ति को अभी ललकारा कहां था।
मगर DARKSEID भी अंधेरे का देवता था। इतनी जल्दी पराजित होनी वाली शक्सियत नहीं थी।
ये वोह ज़ालिम देवता है जिसने कई ग्रहों को तोड़ा , फोड़ा और उजाड़ा था सिर्फ शासन करने के लिए।
और उसके लिए ध्रुव एक मच्छर से ज्यादा कुछ भी नहीं था।
अब DARKSEID ने गुस्से से भरी उन लाल सुर्ख आंखो से टेढ़ी मेंढ़ी हीट विजन से ध्रुव के ऊपर हमला करता है।
ध्रुव की उछलकूद फिर से चालू हो जाती हैं।
बिजली की गति से ध्रुव लगातार अपने आपको उस टेढ़ी मेढी हीट विजन का निशाना बनने से बच रहा था मगर जहां जहां ध्रुव कुलाटी मारे वहां वहां वह टेढ़ी मेढी हीट विजन ध्रुव को निशाना बनाने के लिए पहुंच जाए।
और ध्रुव सोचने के लिए मजबूर हो जाता है कि " ऐसे तो ये हीट विजन देर सबेर मुझे अपना निशाना बना ही लेगी, कुछ तो करना पड़ेगा ध्रुव वरना मै, प्राण, प्रतियोगिता और अपना युग तीनों को हार जाऊंगा।
मगर इस बिफरे हुए सांड से निपटू कैसे।
अरे वाह ! एक आइडिया आ तो रहा है ट्राई करके देखता हूं। "
तब ध्रुव ने अपनी यूटिलिटी बेल्ट में रखा हुआ पोर्टेबल आइना निकाला और उसे उस हीट विजन के सामने कर दिया।
फलस्वरूप हीट विजन पलट के DARKSEID को ही लग जाती है और DARKSEID ज़मीन में गिर जाता है।
और ध्रुव DARKSEID के ऊपर स्टार ब्लेड्स से हमला करना शुरू कर देता है जिससे DARKSEID घायल होने लगता है। क्रोधवश DARKSEID ने अपनी हीट विजन से ध्रुव के दोनों ब्रेसलेट तोड़ डाले।
अब ध्रुव के पास कोई हथियार नहीं बचा था जिससे कि वो DARKSEID का मुकाबला कर सके।
तब उसने अपने शारीरिक बल और इच्छाशक्ति द्वारा ही DARKSEID को मारने की ठान ली और उछल कर DARKSEID के पीछे जाकर उसकी गर्दन को अपने मजबूत शिकंजे में फंसा लेता है और DARKSEID का गला घुटने लगता है। वोह लाख छुड़ाने की कोशिश करता है लेकिन ध्रुव की इच्छाशक्ति के आगे उसकी सारी कोशिशें नाकाम सिद्ध होती है और अब उसकी आंखे बाहर की ओर निकालने को तत्पर होने लगती है तभी उसने अपनी टेढ़ी मेढी हीट विजन से ध्रुव को पीछे से ही सही पर निशाना बना देता है।
ध्रुव घायल हो जाता है और DARKSEID उसकी पकड़ से आजाद हो जाता है।
अब ध्रुव को अपना और अपने युग का अंत अपने सामने नज़र आ रहा था।
तब ध्रुव ने अपना सम्पूर्ण ध्यान लगाके अपनी इच्छाशक्ति की तरंगों को मदद के लिए फैला देता है और उसकी इच्छाशक्ति की तरंगों कई यूनिवर्स पार करके एसगार्ड नामक ग्रह पर जा पहुंचती है और वहां के राजकुमार एवम् महान योद्धा Thor को ढूंढ निकालती है और उसके मोजीर ( हथोड़े ) को थोर सहित अपोकिलिप्स ग्रह पर जा फेंकती है और थोर का हथौड़ा उसके हाथो से छूटकर ध्रुव के हाथ में जा पहुंचता है।
ये ध्रुव की मजबूत इच्छाशक्ति का ही कमाल था कि वो मोजिर Thor के हाथो से छूटकर ध्रुव के हाथ में जा पहुंचता है।
मगर तब तक Thanos भी संभल चुका होता है और ध्रुव के ऊपर कूदने के लिए छलांग लगा देता है मगर कमांडो अपनी अपनी इच्छाशक्ति का अद्भुत प्रदर्शन करते है वहां से हट जाता है और एक हथौड़ा Thanos के कमर में मार देता है और Thanos की कमर टूट जाती है तब ध्रुव Thanos की छाती पे बैठ के Thanos का गला दबा के उसे मौत की नींद सुला देता है।
और अब DARKSEID को मारने के लिए हथौड़ा उठाया और दौड़ते हुए ध्रुव उसी हथोड़े से DARKSEID का सिर एक झटके में पके टमाटर की भांति फोड़ देता है और उसका भेजा बाहर निकाल देता है।
:- समाप्त -:
No comments:
Post a Comment