Labels

Tuesday 15 February 2022

सुपर कमाण्डो ध्रुव (लोकप्रिय भारतीय राज कॉमिक्स के चरित्र )

सुपर कमांडो ध्रुव ( Super Commando Dhruva) एक काल्पनिक पात्र, एवं एक भारतीय काॅमिक्स सुपरहीरो है, जिसकी काॅमिकों का प्रकाशन राज काॅमिक्स द्वारा किया जाता है। इस पात्र, की रचना विख्यात लेखक एवं चित्रकारी अनुपम सिन्हा द्वारा किया गया था, उन्होंने उसकी पहली काॅमिक्स GENL #74 "प्रतिशोध की ज्वाला" से आगमन दिलाया जिसे अप्रैल १९८७ में प्रकाशित किया गया और उसके बाद से, उसे नियमित तौर पल अन्य कई किस्तों के साथ राज काॅमिक्स द्वारा प्रकाशित करती रही। सुपर कमांडो ध्रुव, जिसका पूरा नाम ध्रुव मेहरा है, इसके अतिरिक्त संदर्भ में उसकी कमाण्डो फाॅर्स के कैडेट उन्हें कैप्टन ध्रुव के नाम से संबोधित करती है। सुपर कमांडो ध्रुव का कार्यस्थल भारत स्थित काल्पनिक शहर राजनगर में बताया जाता। वहीं वह एक काल्पनिक सरकारी-मान्यता प्राप्त कमाण्डो फाॅर्स नामक अपराध उन्मूलन संगठन की स्थापना करता है। ध्रुव के चरित्र को इस प्रकार विशिष्ट एवं प्रतिष्ठित बनाया गया है; पीली व नीली वर्दी, काले-भूरे जुते और एक युटिलिटी पेटी जिसपर सितारे के आकार का बकल है। यही सितारा उसके चरित्र की विशेष ट्रेडमार्क बनती है। ध्रुव की सबसे असामान्य बात यह है कि अधिकांश सुपरहीरो की तरह, उसकी कोई अप्रत्यक्ष व्यक्तित्व नहीं है और ना ही अपनी पहचान छुपाने के लिए नकाब की जरूरत महसूस करता है। सबसे अलग व विशेष कि उसमें किसी तरह की अमानवीय शक्तियों के ना है; मगर अपनी तेज बुद्धि, सूक्ष्म प्रेक्षण कुशलता, हरेक प्राजातियों के पशु-पक्षियों से बात करने की कला, वैज्ञानिक तार्किकता, युद्ध कला व नटबाजी में माहिर, अपनी बेमिसाल इच्छाशक्ति और धरती से पापियों को हटाने का दृढ़ संकल्प ही उसे किसी उसे किसी भी सामान्य सुपरहीरो या मनुष्यों से अद्वितीय बनाता है।
ध्रुव ने अपनी प्रथम परिचय के बाद ही लोकप्रिय पात्रों में पहचान पाई। वह राज काॅमिक्स के बेहद सफलतम पात्रों में भी एक शुमार हैं। इतने वर्ष बीतने पर भी, ध्रुव ने भारतीय काॅमिक्स जगत के सुपरहीरो की पीढ़ी में विशिष्ट स्थान बनाया है। 
  • योग्यता
    • बुद्धि-स्तर पर बेहद प्रतिभाशाली
    • विभिन्न पक्षियों एवं पशुओं से बात करने की विशेष योग्यता
    • जल अंदर साँस लेने की अद्भुत कुशलता
    • कुशल रणनीतिक, युद्धनीतिक, मुश्किल परिस्थितियों में भी बच निकलने की कला में निपुण, बेहतरीन गुप्तचर तथा वैज्ञानिक तर्क जानकारियों साथ भौतिक नियमों की में जानकार * कुशल करतब बाइकर


  • दक्ष कलाबाज, विपरीत परिस्थितियों में भी सजग और चपल

    • युद्ध कला में निपुण और दो-दो हाथ लड़ने में माहिर
    • माहिर निशानेबाज
    • स्वांग रचने में माहिर
    • तेज छठी इंद्रियाँ
    • मजबूत सहनशक्ति व इच्छाशक्ति: २० मिनट तक श्वास रोकने की क्षमता।

परिवार, मित्र

परिवार - राजन मेहरा (पिता), राधा (मा) और शवेता (बहन) {ध्रुव का पालक परिवार}
  • कमांडो फोर्स - ध्रुव द्वारा गठित एक विशेष बल जो शहर में कानून व्यवस्था तथा शांति बनाए रखने के लिए प्रयासरत है। कमांडो पीटर, करीम एवं रेणु ध्रुव के उच्च सहायक अफसर हैं।
  • चण्डिका - वास्तव मे ध्रुव की बहन श्वेता है।
  • कमांडर नताशा - ध्रुव की प्रेमिका एवं उसके कट्टर शत्रु ग्रैंड मास्टर रोबो की बेटी, तथा रोबो आर्मी की कमांडर इन चीफ। जिसका पहला आगमन "ग्रैंड मास्टर रोबो" से बतौर पत्रकार के रूप में हुआ जो खुफिया तौर पर रोबो का काम करती है। मगर चंडिका द्वारा एक प्राणघातक दुर्घटना से बचाए जाने पर उसका हृदय परिवर्तन होता है और अपराध का जीवन छोड़, पत्रकार के रूप में नया जीवन आरंभ करती है। मगर परिस्थितियां पलट जाती है और दुबारा उसे कमांडर नताशा बनने को विवश होना पड़ता है।
  • नागराज - नागराज भी एक सुपरहीरो है और ध्रुव का खास मित्र है जिसके पास अनेक नाग शक्तियां हैं जिनसे मानवता की रक्षा करता है। नागरस्सी, इक्क्षाधारी, विषफुन्कार, सम्मोहन शक्ति आदि नागराज की मुख्य शक्तियां हैं।
  • धनंजय - संकटग्रस्त देवजाति, स्वर्णमानवों का अग्रिम योद्धा नायक और ध्रुव का बेहद मददगार मित्र। जिसका पहला आगमन "ग्रैंड मास्टर रोबो" काॅमिक्स से हुआ, जब संयोगवश रोबो गहरे समुद्र में नाभिकीय विस्फोट कर उसे खोज निकालता है। देवजाति के पास अकूत सोने से बनी इमारत और अनूठी देव विज्ञान है।
  • ज़िगालू - एक मिथकीय यति, जिसे भगवान हनुमान के अंतिम वंशजो के तौर पर जाना जाता है।
  • सामरी - ज्वालालोक का योद्धा
  • वनपुत्र - ध्रुव का खास मित्र जिसके वनस्पतियों को नियंत्रित करने और संपर्क करने की अद्भुत शक्ति है।
  • बर्फ मानव
  • ब्लैक कैट - एक कलाबाज चोर और ध्रुव की मित्र। जिसका वास्तविक नाम "रिचा" है, श्वेता और नताशा को गोपनीय पहचान
का पता है, मगर ध्रुव को नहीं।
  • किरीगी - एक प्राचीन अमर निंजा योद्धा और सिद्ध योगी।
  • लोरी - तंत्र विशेषज्ञ*किशोर पांडे - काले जादू "वू-डू" में सिद्धस्थ एक छात्र।
  • काॅमेट - ध्रुव का क्लोन जिसे रोबो ने षड्यंत्र के तहत रचा।
  • ध्रुविषय -
  • ऋषि - ध्रुव एवं रिचा द्वारा टेस्ट-ट्यूब प्रणाली से जन्मा उनका बेटा।
  • जलज - ध्रुव तथा नताशा की प्राकृतिक संतान जिसे रोबो ने षड्यंत्र कर उसकी स्मृतियाँ मिटाकर अपना गुलाम बनवाया।

दुश्मन

  • ग्रैंडमास्टर रोबो
  • चंडकाल
  • महामानव
  • बौना वामन
  • ध्वनिराज
  • डॉक्टर वायरस
  • नास्त्रेदमस 
  • चुंबा
  • सुप्रीमा
  • सुपर नोवा
  • जिग्सा
  • क्विज मास्टर
  • स्कीमर
  • नक्षत्र

No comments: