Labels

Thursday, 30 June 2022

साजन चूहान की कलम से

 यहाँ उन कॉमिक्स के नाम दिए जा रहे है जिन कॉमिक्स के नाम सर्वनायक में आय है तथा पृष्ठ संख्या जिस पृष्ठ पर ये नाम आये है।


नोट:- अभी मैंने सर्वग्रहण नही पड़ी है और ना ही प्रकोष्ठ के कैदी तो उन कॉमिक्स में जिन कॉमिक्स के नाम आए है बह नाम इस लिस्ट में नही मीलेंग


★★★★★★★★★★★★★★★★★★★

सर्वनायक सम्बन्धित कॉमिक्स श्रृंखला

////////////////////////////////////////////

अंगारे------सर्वंसंहार----पृष्ठ संख्या  45

रक्तबीज----सर्वमंथन----पृष्ठ संख्या  4

'बहुरूपा, 'भेड़ाक्ष,---सर्वसंधि--पृष्ठ संख्या 9

लघुघाती----सर्वसंधि---पृष्ठ  56

ड्रैकुला का अंत---सर्वसंधि---पृष्ठ 64

खतरनाक  व महारानी---सर्वक्रान्ति--पृष्ठ संख्या 56

निशाचर----सर्वशक्ति----पृष्ठ संख्या  3

कोबी और भेड़िया---सर्वशक्ति---पृष्ठ संख्या  48

बलिकुठार,वनरक्षक,शापितरक्षक,आहूति---सर्वशक्ति------पृष्ठ संख्या  51

वर्तमान----सर्वशक्ति-----पृष्ठ संख्या 59

विध्वंश,परकाले---सर्वशक्ति---पृष्ठ संख्या  66

क्राइम किंग,काल चक्र---सर्वशक्ति---पृष्ठ संख्या 88

तिलंगे,मैं हूँ भेड़िया,किंग लूना,रक्तबीज---सर्वशक्ति---पृष्ठ संख्या   89

माया का जादू,दिग्गज---सर्वआगमन--पृष्ठ संख्या13

कुंडली,एलान-ए-जंग---सर्वआगमन--पृष्ठ संख्या85

शापित रक्षक----सर्वव्यूह---पृष्ठ संख्या  56

घोंघा-----सर्वप्रलय---पृष्ठ संख्या  7

केकड़ा-----सर्वप्रलय---पृष्ठ संख्या  19

कलियुग----सर्वप्रलय---पृष्ठ संख्या  66


प्रथम भोकाल श्रृंखला

//////////////////////

प्रथम भोकाल

परी जन्म

देव युद्ध

भोकाल जन्म

महागुरु भोकाल


अंतर्द्वंद श्रृंखला

//////////////////

धिक्कार

अंतर्द्वंद


आरम्भ श्रृंखला

/////////////////

आरम्भ

शुर्यान्श

श्रष्टि

स्वर्गपात्र


सर्वनायक श्रृंखला

/////////////////////

युगांधर

सर्वयुगम

सर्वदमन

सर्वसंग्राम

सर्वसंहार

सर्वमंथन

सर्वसंधि

सर्वक्रांति

सर्वशक्ति

सर्वआगमन

सर्वव्यूह

सर्वप्रलय

सर्वरण

सर्वग्रहण


इसी के साथ चलती है सर्वनायक विस्तार श्रृंखला जिससे सम्बन्धित कॉमिक्स है•••

/////////////////////////////////////

योद्धा,आक्रमण,बलवा,नरभक्षी,बिजली---मौत का मैराथन----पृष्ठ संख्या।  7

कैंशर-----मौत का मैराथन ----पृष्ठ संख्या  17

संपूर्ण महारावण--मौत का मैराथन---पृष्ठ संख्या 27

बम, आतिशबाज,बारूद का ख़िलाड़ी, हर घर बारूद---मौत का मैराथन----पृष्ठ संख्या। 29

चीख डोगा चीख,लोमड़ी---मौत का मैराथन---पृष्ठ संख्या 33

रात की रानी-----मौत का मैराथन---पृष्ठ संख्या 34

अदृश्य हत्यारा--- मौत का मैराथन---- पृष्ठ संख्या 35

काली विधवा ,खराब कानून और आई लव यू----  मौत का मैराथन----- पृष्ठ संख्या 39

 चारमीनार----- मौत का मैराथन---- पृष्ठ संख्या40

नागराज के बाद, फ्यूल, विनोम---  विषपुत्रो का आगमन---- पृष्ठ संख्या 2

सम्मोहन ,सम्राट ,सोडांगी---विषपुत्रो का आगमन---पृष्ठ संख्या  6

विष अमृत---विषपुत्रो का आगमन---पृष्ठ संख्या 7

विध्वंस,परकाले---स्वर्ण नगरी की तबाही---पृष्ठ संख्या 9

कलियुग,निशाचर, आतंक,दुश्मन नागराज,किरीगीका कहर ,चंडकाल की वापसी,हत्यारा कौन,परकाले,काल श्रृंखला---स्वर्ण नगरी की तबाही---पृष्ठ संख्या  10

आया चुम्बा,चुम्बा सम्राट---स्वर्ण नगरी की तबाही---पृष्ठ संख्या। 11

युगांधर---स्वर्ण नगरी की तबाही---पृष्ठ संख्या 45


सर्वनायक विस्तार

//////////////////////

 मौत का मैराथन

विषपुत्रो का आगमन

विष क्षेत्र संरक्षणम

स्वर्ण नगरी की तबाही

प्रकोष्ठ के केदी


आने वाले भाग सर्वनायक के

///////////////////////////////

सर्वआयुध

सर्वसमर

सर्वप्रहार


आने वाले भाग सर्वनायक विस्तार के

रैत का शहनशाह

Friday, 17 June 2022

सुजीत शर्मा की कलम से

 भारतवर्ष के कुछ बेहतरीन कॉमिक आर्टिस्ट्स ( मेरी जानकारी के अनुसार ) जिसने हमारे जीवन को अपने सुंदर आर्ट से ख़ुशियों से भर दिया. सभी आर्टिस्ट आदरणीय है ! सभी का एक अपना स्टाइल होता है. हर आर्टिस्ट अपना बेस्ट देने का प्रयास करते है. आर्ट एक ऐसा फ़ील्ड है जहां सुधार की गुंजाइश हमेशा होती है. 

1 . स्वर्गीय प्रताप मुलिक- बचपन में मुलिक़ सर का आर्ट मेरा फ़ेवरेट था. आज भी वो मेरे जैसे अनेक आर्टिस्ट के प्रेरणा स्रोत है. नागराज एक सुपर हीरो जो आज भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय सुपर हीरो है, उसको जीवन देने वाले मुलिक़ सर ही थे. उनका आर्ट में यूनिवर्सल अपील थी. सच कहूँ तो उनका आर्ट हर सुपर हीरो पर फ़िट लगता था. करेक्ट एंड बहुत ही इफ़ेक्टिव. उनके बनाए कवर आर्ट एकदम मूवी पोस्टर की तरह लगता था. ख़ूनी खोज, नागराज और बेम-बेम बेग़िलो, मिस्टर 420, कोबरा घाटी, बच्चों के दुश्मन आदि सब के कवर एक से बढ़कर एक थे. नागराज की मोहिनी सूरत और बलिष्ठ शरीर का सृजन उनके ही बस की बात थी. जब मैं नागराज की कॉमिक्स को बचपन में देखता था तो घंटो निहारता ही रह जाता था. ऐसा लगता था की नागराज जीवंत-सा,बोलता-सा, अभी पेज से बाहर निकल आएगा. अगर आपको याद हो तो नागराज की हर कॉमिक्स में मुलिक सर का एक चित्र दिख़ जाता था. बचपन में सोचता था की जब बड़ा होऊँगा तो मुलिक सर से ज़रूर मिलूँगा और पूछूँगा की आपके चित्र इतना जीवंत कैसे लगते है ! उनसे आर्ट सीखूँगा ! लेकिन यह सपना मन में ही रह गया. मैंने उनके नागराज को देखकर नागराज की ख़ूब सारी पेंटिंग्स बनाया करता था. 

2. मनु - मनु मेरे दूसरे सबसे फ़ेवरेट आर्टिस्ट रहे है. उनके बनाए डोगा के कॉमिक्स बेहद शानदार रहे है. उनकी आर्ट एकदम स्पस्ट होती है. उनके बनाए चेहरे एक दूसरे से अलग और आसानी से पहचान लिए जाने वाले होते है. 

3. दिलीप कदम - अमर चित्र कथा और भोकल के लोकप्रियता में इनके बनाये चित्रों का भी बहुत बड़ा योगदान है. इनका आर्ट सबसे हटकर होता है. पुराने राजा-रानी की कहानियों पर इनके चित्र ख़ूब सुंदर लगते है

4. अनुपम सिन्हा - शुरुआत में इनकी आर्ट मुझे पसंद नहीं आती थी. चेहरा बड़ा और शरीर छोटा लगता था. इनके आर्ट में हर कोई मस्क्युलर ही दिखता था. पर समय के साथ इनके आर्ट में कमाल का सुधार हुआ. सुपर कमांडों ध्रुव की लोकप्रियता में इनके बनाए चित्रों का ही योगदान है. 

5. स्वर्गीय धीरज वर्मा - भेड़िया आज सबका चहेता सुपर हीरो है तो उसका श्रेय धीरज सर को है. भेड़िया की ख़ूँख़ारता और जंगल के ख़ूबसूरत दृश्य को धीरज सर बखूबी बनाते थे. उनकी बनायी काइगुला, मौत मेरे अंदर, कोबी और भेड़िया, जंगलिस्तान, आधे इंसान आदि की आर्ट कभी नहीं भूली जा सकती है. 

6. हेमंत कुमार - वर्तमान में हेमंत सर मेरे सबसे फ़ेवरेट है. हेमंत सर की आर्ट मुझे बहुत ज्यादा पसंद है क्योंकि

- वो एकदम डायनामिक और पेस से भागती कहानी के अनुसार चित्रांकन करते है.

- बॉडी का प्रोपोर्शनल एकदम परफेक्ट रहता है. ख़ासकर मकबरा कॉमिक्स

के बाद तो वो एक के बाद एक कॉमिक्स में अपनी आर्ट में सुधार करते जा रहे है.

- पिछले कुछ कॉमिक्स से वो फेस बहुत खूबसूरत बना रहे है.

- उनके आर्ट में हर किसी को मस्कुलर नही दिखाया जाता बल्कि करैक्टर के हिसाब से बॉडी होती है.

- मुझे लगता है कि नितिन सर की जबरदस्त कहानियों के साथ हेमंत सर गज़ब का न्याय करते है जो शायद ही कोई दूसरा कर पाये.

- हेमंत सर की आर्ट पुराने जैसे फ्लैट ना होकर 3D फील देती है.

7. दिलदीप सिंह - इनका आर्ट दिन ब दिन बेहद खूबसूरत होता जा रहा है. मनु सर के बाद डोगा को दिलदीप सर ने ही जीवन दिया है. 

8. आदिल खान - अनुपम सर की तरह आदिल सर भी चेहरा बहुत ख़ूबसूरत बनाते है. प्रलय का देवता सिरीज़ से इनका आर्ट एक अलग ही लेवल पर है !

9. ललित शर्मा - आतंक़हर्ता सिरीज़ में नागराज का खूबसूरत ऐक्शन पोज़ और कमाल के फ़ाइट सीक्वन्स देखते ही बनते है. उम्मीद है आगे ललित सर का और भी काम देखने को मिलें.

10. ललित सिंह - इनका काम मैंने गुरु भोकल में देखा था. इनका आर्ट तो एकदम सजीव लगता है. बहुत ख़ुशी है कि एक लम्बे अंतराल के बाद वो अपनी कला की छँटा बिखेरने ‘मृत्युरथी’ से वापसी कर रहे है.