हिन्दी कॉमिक्स इंडस्ट्रीज--यह ब्लॉग मैंने अपनी रूची के अनुसार बनाया है इसमें जो भी सामग्री दी जा रही है वह मेरी अपनी नहीं है कहीं न कहीं से ली गई है। अगर आपको कोई परेशानी हो तो मुझे अवगत कराये.उस लेख को तुरंत हटा दिया जाएगा. मेरा उद्देश सिर्फ लोगो तक जानकारी पहुचाना है. अगर किसी के कॉपी राइट का उल्लघन होता है तो मुझे क्षमा करें। कॉमिक्स को खरीदिए, और कॉमिक्स इंडस्ट्री को सुरक्षित करें।
Labels
- CROOKBOND COMICS LIST
- GREEN PAGE-001
- GREEN PAGE-002
- GREEN PAGE-003
- GREEN PAGE-004
- GREEN PAGE-005
- GREEN PAGE-006
- GREEN PAGE-007
- GREEN PAGE-008
- GREEN PAGE-009
- GREEN PAGE-010
- GREEN PAGE-011
- GREEN PAGE-012
- GREEN PAGE-013
- GREEN PAGE-014
- GREEN PAGE-015
- GREEN PAGE-016
- GREEN PAGE-017
- GREEN PAGE-018
- GREEN PAGE-019
- GREEN PAGE-020
- GREEN PAGE-021
- GREEN PAGE-022
- GREEN PAGE-023
- GREEN PAGE-024
- GREEN PAGE-025
- GREEN PAGE-026
- GREEN PAGE-027
- GREEN PAGE-028
- GREEN PAGE-029
- GREEN PAGE-030
- GREEN PAGE-031
- GREEN PAGE-032
- GREEN PAGE-033
- GREEN PAGE-034
- GREEN PAGE-035
- GREEN PAGE-036
- GREEN PAGE-037
- GREEN PAGE-038
- GREEN PAGE-039
- GREEN PAGE-040
- HAWALDAR BAHADUR COMICS LIST
- MAHABALI SHAKA STICKER
- MIX STICKER
- NAGRAJ STICKERS
- POSTERS BY GREAT PRATAP MULICK JI
- RAM RAHIM COMICS LIST
- SUPER COMMANDO DHRUVE STICKERS
- अन्य ब्लॉग से कॉपी किया गया कंटेंट
- अलविदा नंदन पत्रिका
- आग्रह - कॉमिक्स खरीद कर पढ़िए।
- एनीमेशन वीडियो -राज कॉमिक्स
- कार्टून की अन्य साइट और ब्लॉग
- कॉपी है या सिर्फ आईडिया
- कॉमिक्स की अन्य साइट और ब्लॉग
- कॉमिक्स की दुनिया मे अमर जोड़ियाँ
- कॉमिक्स के दो हीरो क बीच तुलनात्मक अध्ययन
- कॉमिक्स के स्टीकर
- कॉमिक्स जंक्शन
- कॉमिक्स जगत के मशीनी हीरो या रोबोट
- कॉमिक्स दुकानें
- कॉमिक्स पब्लिकेशन में जोड़ियों
- कॉमिक्स प्रकाशक का इतिहास
- कॉमिक्स प्रकाशन द्वारा प्रकाशित कॉमिक्स की लिस्ट
- कॉमिक्स प्रंशसको की कलम से लेख
- कॉमिक्स से सम्बंधित वीडियो
- गुज़र गए वो कॉमिक्स वाले दिन
- ग्रीन पेज-राज कॉमिक्स
- चाचा चौधरी की कहानी
- डायमंड कॉमिक्स -एनीमेशन वीडियो
- डोगा के कार्ड
- ड्रैकुला (व्यंग पोस्ट )😃😁😁😁😁😁
- देशहित संबंधित
- नया कॉमिक्स पब्लिकेशन
- नागराज की कहानी
- नागराज के विपक्षी
- नागराज के सभी versions के बारे में जानकारी
- नॉवेल लिस्ट
- पायरेसी के खिलाफ जंग
- पायरेसी संबंधित पोस्ट
- पुरानी भूली-बिसरी यादें
- फनी कॉमिक्स इमेज
- फैन मेड -कॉमिक्स की कुछ फनी इमेज
- फैन मेड कंटेंट
- फौलादी सिंह की पूरी जानकारी
- फौलादी सिंह कॉमिक्स की पूरी डिटेल्स
- बालचरित सीरीज समीक्षा
- बिग साइज कॉमिक्स की सूचि
- भारत के कॉमिक्स पब्लिकेशन की लिस्ट
- भारतीय कॉमिक्स पब्लिकेशन में सबसे लोकप्रिय चरित्र
- भारतीय कॉमिक्स के फीमेल चरित्र की लिस्ट
- भावपूर्ण श्रद्दांजलि
- भेड़िया के कार्ड
- भोकाल कार्ड
- मधु मुस्कान की जानकारी
- मनोज गुप्ता जी की कलम से
- मूवीज़ की अन्य साइट और ब्लॉग
- राज कॉमिक्स की कॉमेडी कहानी
- राज कॉमिक्स -पोस्टर +कार्ड +स्टीकर
- राज कॉमिक्स की पुरानी भुली बिसरी यादें
- राज कॉमिक्स की हास्यास्पद खबरें
- राज कॉमिक्स के इलू कार्ड - सुपर कमांडो ध्रुव
- राज कॉमिक्स के मिक्स कार्ड
- राज कॉमिक्स चरित्र -कद की लम्बाई और शरीर का वजन
- राज कॉमिक्स में महानायको के प्रिय भोजन
- राज पब्लिकेशन का कॉमिक्स विकास
- राजा पॉकेट बुक द्वारा प्रस्तुत कुछ डरावने मुखोटे
- राहुल दुबे भाई जी के द्वारा कुछ COLOURING इमेज
- लोकप्रिय भारतीय डायमंड कॉमिक्स के चरित्र
- लोकप्रिय भारतीय राज कॉमिक्स के चरित्र
- सर्वनायक श्रृंखला समीक्षा
- सुपर कमांडो ध्रुव की कहानी
- सॉफ्ट कॉमिक्स के लिए राज अप्प्स
- स्पेशल कॉमिक्स
- हार्डकॉपी कॉमिक्स की झलकियां
- हास्यतमक तुलना
- हिंदी कॉमिक्स ज्ञान
- हिंदी कॉमिक्स में सबसे ज्यादा हंसाने वाला करैक्टर
- हिन्दी पब्लिकेशन के मार्का
- हिमांशु जोशी की कलम से
Sunday, 16 November 2025
कॉमिक्स की दुनिया में जोड़ियों की सफलता का अध्य्यन
या यु कहिए कि हर एक कॉमिक्स करैक्टर के साथ उसका सहायक रहता था,जो हीरो के बराबर या कम होता था,जब कही हीरो फस जाता था तो उसका सहायक ही उसको वहां से निकालने में मदद करता था.
Saturday, 15 November 2025
#मूंछें हों तो मुच्छड़ मनहूस जैसी हों, वर्ना न हों!
#मूंछें हों तो मुच्छड़ मनहूस जैसी हों, वर्ना न हों!
बाँके भैया सबके प्यारे, सबके दुलारे हैं, नो डाउट! मेरे भी रोल मॉडल हैं (मक्कारी में 😁) ! पर क्या कभी उनकी कॉमिक्स के एक अन्य बेहद महत्वपूर्ण लेकिन प्रायः थोड़े उपेक्षित से पात्र पर आपने ज़रा ध्यान दिया है? बाँके के लिए उसके सात जन्मों का दुश्मन, मोटी सूरत, मनहूसियत की मूरत, मुच्छड़ मरजाणा, छाती का अजगर....जी हाँ, वही विशालगढ़ का मोटा मनहूस राजा विक्रमसिंह!
लेकिन ज़रा थोड़ा सा बाँके का चिपकाया हुआ चश्मा उतारकर मेरी नज़र से देखिए एक बार! एक भोला-भाला, सीधा-सादा, नेक दिल, दयालु, प्रजा-पालक, सबका हितैषी, शूरवीर, संकटों के मुँह में निडर प्रवेश कर जाने वाला, और सबसे बड़ा गुण अपने प्यारे बाँकेलाल पर जान छिड़कने वाला बहुत ही आदर्श राजा। इससे ज़्यादा क्या लोगे भाई? ऐसे नालायक सलाहकार पर आँख मूँदकर भरोसा करता है, जो हर कहानी में उसकी अर्थी उठवाने की ताज़ातरीन तिकड़म लेकर ही आता है। गौर कीजियेगा कि कई कॉमिक्स में उन्हें बाँके की करतूतों पर संदेह भी हुआ है, पर ऐसा कोमल दिल की ज़रा सी झूठी कहानी बनाते ही मोम(बत्ती) की भाँति फ़िर पिघल जाए! और फ़िर वही....'ओह्ह! मेरा प्यारा बांकेलाल! हम जानते थे तुम कभी गलत हो ही नहीं सकते। दे पुच्ची!' 😄😄 बस हो गयी कहानी पट! 😣 भला इतना भी भोला होता है कोई! 🙄🙄
और फ़िर उनके शानदार व्यक्तित्व की और झलकियाँ भी देखिए...राज्य पर किसी नए संकट (राक्षस, चुड़ैल, डायन, डाकू, आक्रमणकारी राजा) के आ धमकने की सूचना पाते ही बिजली की तरह सिंहासन से उठकर ललकार लगाते हैं....दुष्ट, तेरा ये दुस्साहस! हमारी निर्दोष प्रजा को कष्ट देता है। हम अभी तुझे यमलोक पठाते हैं! हम महावीर हैं! (कॉनफिडेंस देखिए) 😆😆😂
और स्वभाव से ऐसे मदमस्त(हाथी😋) और खुशमिजाज़ के छोटी-छोटी बातों पर जश्न मना लेते हैं। सैकड़ों तरह के पकवान, पूड़ी, छोले, अचार, शाही मिष्ठान्न खुद भी छक कर खाते हैं, बाकियों को भी खिलाते हैं! देखा है ऐसा उदार और प्रसन्नचित्त राजा कहीं? और तो और कभी उदास भी नहीं दिखते, चहरे पर हमेशा एक क्यूट सी मुस्कान सुहाती रहती है, माने जो दीदार कर ले उसका भी दिल गार्डन-गार्डन हो जाये!(मेरा तो होता ही है 😍) रानी स्वर्णलता से जलन होती है!☹️ (वो कुरूपलता ही ठीक थी!😠🙄😔)
और फ़िर सदके तो जांवाँ उनकी वीरता पर। 😍💕💕 मतलब बाँके बोल दे कि महाराज ये रहा वो आततायी राक्षस, इसका शीघ्र वध कर दीजिए। तो बिन एक पल भी सोचे समझे एकदम टूट पड़ते हैं तलवार म्यान से खींचकर! अपनी (सख़्त😀)जान की ज़रा परवाह नहीं कर्तव्य के आगे! ऐसी कर्तव्यपरायणता पर क्यों न नतमस्तक हों हम! 😄😄🙏 बड़े खुशकिस्मत हैं विशालगढ़वासी। बाँके ने तो अबतक सब को बेच खाया होता! 😁😁 😆
खैर, कँह लगि करौं बखान प्रभो! 😂😂
गुणों का सागर हैं, खुशियाँ छलकाती गागर हैं, प्रेमरत्न की खान हैं, धीर-वीर बलवान हैं, स्वभाव से एकदम गैया हैं, बाँके की किस्मत पर बैठी ढैय्या हैं, प्रजापाल-व्रतधारी हैं, हँसमुख हीहीकारी हैं, हृष्ट-पुष्ट बलवान हैं, सबके दयानिधान हैं, दानवीर उदार हैं, बाँके की छाती का भार हैं, मन से रंग-रंगीले हैं, अद्भुत छैल-छबीले हैं! (हीहीही) 😀😀😀🙏🙏💕 ऐसे हैं अपने प्यारे राजा विक्रमसिंह! 😊😊
मित्रो, ये क़िरदार हमारे हास्य-सम्राट बांकेलाल की कॉमिक्स का बेहद अहम पात्र हैं, जिसके बिना बांकेलाल की कॉमिक्स में हास्य और मनोरंजन का वो पिटारा नहीं हो सकता था जो केवल उनकी मौजूदगी से है! सही मायने में अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल है कि इन दोनों में कौन नायक है और कौन खलनायक! बस इतना तय मानिए की ये दोनों किरदार एक दूसरे के पूरक हैं, और दोनों की जोड़ी से ही राज कॉमिक्स का हास्य जगत इतना लोटपोट है! 😊😊💐
आदरणीय बेदी जी द्वारा चित्रित बांकेलाल मेरा सर्वाधिक प्रिय है। और उन्होंने जो रूपरंग राजा विक्रमसिंह के किरदार को प्रदान किया है, वो भी उतना ही लाज़वाब है। एकदम राजसी शान झलकती है। मैंने एक कॉमिक(नाम याद नहीं) के पीछे शायद ग्रीन पेज पर देखा और पढ़ा था कि राजा विक्रमसिंह का रूपरंग काफ़ी कुछ बेदी जी ने अपने सुपुत्र से मिलता-जुलता बनाया था। उनकी वास्तविक तस्वीर भी कॉमिक्स में दी हुई थी, जिसे देखकर मुझे हैरानी हुई थी कि ये तो सचमुच वैसे ही दिखते हैं। बस मुच्छड़ मनहूस का टाइटल देने के लिए उन्हें मूंछें चिपका दी गईं। अब सच है या इत्तेफ़ाक़ ये तो बेदी जी जानें! 🤣🤣
किसी मित्र के पास उस कॉमिक का वह ग्रीन पेज और तस्वीर हो तो कृपया कॉमेंट्स में साझा करें। बड़ी कृपा होगी! 😊😊🙏
हंसते रहिये, और दूसरों को रुलाते रहिये! टेंशन न लीजिये क्योंकि कर बुरा, हो भला! जय भोले शंकर! 😊🙏💕























