हिन्दी कॉमिक्स इंडस्ट्रीज--यह ब्लॉग मैंने अपनी रूची के अनुसार बनाया है इसमें जो भी सामग्री दी जा रही है वह मेरी अपनी नहीं है कहीं न कहीं से ली गई है। अगर आपको कोई परेशानी हो तो मुझे अवगत कराये.उस लेख को तुरंत हटा दिया जाएगा. मेरा उद्देश सिर्फ लोगो तक जानकारी पहुचाना है. अगर किसी के कॉपी राइट का उल्लघन होता है तो मुझे क्षमा करें। कॉमिक्स को खरीदिए, और कॉमिक्स इंडस्ट्री को सुरक्षित करें।
Thursday, 23 January 2020
Saturday, 18 January 2020
हास्यप्रद टॉपिक-कॉमिक्स के हीरो किसके कॉपी है या सिर्फ आईडिया
भाइयों कुछ दिनों से फ़ेसबुक कॉमिक्स ग्रुप और व्हाट्सप्प कॉमिक्स ग्रुप में ये बहस चल रही है कि कुछ पब्लिकेशन ने अपने हीरो किस आईडिया से बनाये है,या एक दूसरे को देखकर उनकी कॉपी की हैं।,इसलिए ये पोस्ट उन मुद्दों पर बात करने के लिए की गई है।
यह पोस्ट टॉपिक केवल हास्य मनोरंजन के लिए है।
पिछले कुछ साल से सबसे फेमस पब्लिकेशन राज,मनोज,तुलसी और डायमंड है,जिनके हीरो या हीरोइन की चर्चा हम यहां करेंगे।
सबसे पहले राज कॉमिक्स का फेमस और सबका पसंदीदा हीरो नागराज आता है।नागराज को अधिकतर स्पाइडर मैन की कॉपी मानते है,क्योँकि स्पाइडर मैन की कलाइयों से जाले निकलते है,जबकि नागराज की कलाई से सांप। स्पाइडर मैन जाले की सहायता से उसको रस्सी का काम ले सकता हैं, और वो दीवार से चिपक भी जाता है,इस प्रकार नागराज भी सांपो की सहायता से रस्सी का काम लेता है,और वो भी दीवार से चिपक जाता हैं।क्या इतने से कामों के लिए हम नागराज को उसकी कॉपी मान ले,या सिर्फ आईडिया भर।
कृपा इस बारे में अपनी राय कमैंट्स में सेंड कीजिए।उसके बाद अगले हीरो की चर्चा इस पोस्ट में करेगें।
यह पोस्ट टॉपिक केवल हास्य मनोरंजन के लिए है।
पिछले कुछ साल से सबसे फेमस पब्लिकेशन राज,मनोज,तुलसी और डायमंड है,जिनके हीरो या हीरोइन की चर्चा हम यहां करेंगे।
सबसे पहले राज कॉमिक्स का फेमस और सबका पसंदीदा हीरो नागराज आता है।नागराज को अधिकतर स्पाइडर मैन की कॉपी मानते है,क्योँकि स्पाइडर मैन की कलाइयों से जाले निकलते है,जबकि नागराज की कलाई से सांप। स्पाइडर मैन जाले की सहायता से उसको रस्सी का काम ले सकता हैं, और वो दीवार से चिपक भी जाता है,इस प्रकार नागराज भी सांपो की सहायता से रस्सी का काम लेता है,और वो भी दीवार से चिपक जाता हैं।क्या इतने से कामों के लिए हम नागराज को उसकी कॉपी मान ले,या सिर्फ आईडिया भर।
कृपा इस बारे में अपनी राय कमैंट्स में सेंड कीजिए।उसके बाद अगले हीरो की चर्चा इस पोस्ट में करेगें।
Sunday, 5 January 2020
हिंदी कॉमिक्स ज्ञान (भाग- 5 इंद्रजाल कॉमिक्स सुपर विशेषांक )
UPDATE VERSION
NEW LINK-http://destyy.com/w259RM
OR
OLD LINK-http://festyy.com/w2xioA
धन्यवाद् कॉमिक्स बाबा को,जिसने मुझे सर्वप्रथम इस सुपर विशेषांक को मेरे लिए भेजा।
507 पेज का विशाल कॉमिक्स ज्ञान
हिंदी कॉमिक्स ज्ञान (भाग- 4 डायमंड कॉमिक्स सुपर विशेषांक )
धन्यवाद् कॉमिक्स बाबा को,जिसने मुझे सर्वप्रथम इस सुपर विशेषांक को मेरे लिए भेजा।